* क्या-बाड़मेर में लोगों पर एलियन जैसा जानवर कर रहा हमला?:सोशल मीडिया पर किया दावा; अजीब से दिखने वाले जानवर का क्या है सच *
*बाड़मेर*
राजस्थान के बाड़मेर में एलियन जैसा जानवर आ गया है। यह रात को घर से बाहर घूम रहे लोगों पर हमले कर रहा है। इस एलियन जैसे दिखने वाले जानवर के साथ घायलों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर डाली जा रही है।
All India news……
इन फोटो के साथ साथ दो ऑडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। इसमें कभी इसे जंगली जानवर बताया जा रहा है तो कभी एलियन। ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज में चेतावनी दी जा रही है कि रात को बाहर न निकले।
All India news……
दैनिक भास्कर ने इस दावे की हकीकत जानने की कोशिश की
पड़ताल में जो सच सामने आया, वो चौंका देने वाला था
दैनिक भास्कर ने इस दावे की हकीकत जानने की कोशिश की। पड़ताल में जो सच सामने आया, वो चौंका देने वाला था
All India news……
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एलियन जैसे दिखने वाले जानवर ने बाड़मेर के गुड़ामालानी में कई लोगों को गंभीर घायल कर दिया
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एलियन जैसे दिखने वाले जानवर ने बाड़मेर के गुड़ामालानी में कई लोगों को गंभीर घायल कर दिया।
पहले पढ़िए… आखिर क्या है दावा
ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि बाड़मेर के गुड़ामालानी और आसपास के इलाके में जंगली जानवर ने लोगों को हमला कर घायल कर दिया। इसमें एक फोटो भी शेयर की जा रही इसमें बताया जा रहा है कि लूनी नदी क्षेत्र के डेडवास गांव निवासी महिला घर में सो रही थी, इस दौरान जंगली जानवर ने उस पर हमला कर लहूलुहान कर दिया
All India news……
महिला के चेहरे को बुरी तरह से नोचा गया था, इससे गंभीर घाव हो गए, लेकिन हमला किस जानवर ने किया, उसे महिला देख नहीं पाई थी
महिला पर हुए हमले को सोशल मीडिया पर एलियन जैसे दिखने वाले जानवर का हमला बताकर वायरल किया जा रहा है।
महिला पर हुए हमले को सोशल मीडिया पर एलियन जैसे दिखने वाले जानवर का हमला बताकर वायरल किया जा रहा है।
जब दैनिक भास्कर ने ऑडियो और फोटो की पड़ताल की तो सारे फोटो फेक निकले। इस संबंध में बाड़मेर डीएफओ सविता दहिया से बात की तो एक फोटो के अलावा बाकी फोटो फेक साबित हुए
डीएफओ सविता दहिया ने कहा- जो फोटो और ऑडियो शेयर हो रहे हैं, वो सारे फेक है। इसमें सिर्फ एक फोटो बाड़मेर गुड़ामालानी की महिला का है इसकी भी जांच की जा रही है यदि महिला पर जानवर ने हमला किया तो वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जाएगा
वहीं हमने गुड़ामालानी नहर वाले इलाके में कैमरे लगाए हैं। साथ ही ट्रैंकुलाइज गन के साथ टीम भी नजर बनाए हुए हैं। कांधी ढाणी क्षेत्र इलाके में पिंजरा भी लगाया गया है
दैनिक भास्कर ने जब फोटो और ऑडियो की पड़ताल की तो जानिए क्या सच सामने आया
27-28 दिसंबर की रात को अज्ञात जानवर ने किया था हमला
गुड़ामालानी के लूनी नदी क्षेत्र के डेडवास गांव में 27- 28 दिसंबर की रात अज्ञात जानवर ने महिला और पालतू पशुओं पर हमला किया था। सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट हुआ
लूनी नदी के क्षेत्र में 4-4 कर्मचारियों की दो टीम गठित कर सर्च अभियान शुरू किया गया। इसके साथ ही 3 कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि अज्ञात जानवर की हलचल उसमें कैद हो सके। टीम के अनुसार यह अज्ञात जानवर संभवत: लकड़बग्घा (जरख) हो सकता है
महिला पर हमले के बाद वन विभाग की टीम ने जानवर को ट्रेप करने के लिए क्षेत्र में कैमरे और पिंजरे लगाए थे
पगमार्क मिलने पर चलाया था सर्च ऑपरेशन
डीएफओ सविता दहिया ने बताया- लूनी नदी किनारे बसे डेडावास, रतनपुरा, पादरड़ी, पालयाली, कंधी ढाणी में एक जानवर के पगमार्क मिलने की सूचना पर इन इलाकों में टीमें तलाश कर रही है। वन विभाग की ओर से रेस्क्यू के लिए कान्धी ढाणी क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया गया, लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिली है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने और रात के समय अकेले घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है
मुकेश के अनुसार जानवर के हमले में घायल हुई मां की हालत ठीक है
दैनिक भास्कर ने तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कई ऐसे ही वीडियो मिले। इन वीडियो में इस एलियन जैसे दिखने वाले जानवर को कभी अमेरिका का बताया है तो कभी इंडिया का
हालांकि पड़ताल करने पर यह वीडियो एडिटेड निकला।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO