*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*07- दिसंबर- गुरुवार*
*1* ‘मोदी को कट्टर देशभक्त और राष्ट्रवादी मानते थे प्रणब मुखर्जी’, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी किताब में किया जिक्र
*2* राहुल के ऑफिस को AM-PM नहीं पता, PMO क्या संभालेंगे, प्रणब की बेटी की किताब में दावा- राहुल AICC के कार्यक्रमों में नहीं आते थे
*3* नेहरू न होते तो श्रीनगर खो देता भारत, अमित शाह को कांग्रेस का जवाब
*4* भाजपा आलाकमान ने वसुंधरा राजे को किया दिल्ली तलब, आज अहम बैठक में सीएम पद पर चर्चा संभव
*5* राजस्थान में CM पद को लेकर काउंटडाउन शुरू, जल्द होगी पर्यवेक्षक की नियुक्ति; रविवार तक हो सकती है विधायक दल की बैठक
*6* तीनों राज्यों में नारी शक्ति वंदन करेगी भाजपा,सीएम या डिप्टी सीएम में से एक पद महिला वर्ग को देने का फैसला हुआ है। चर्चा है कि तीनों ही राज्यों में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी मध्य प्रदेश में दो और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में एक-एक डिप्टी सीएम बनाएगी
*7* राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर रस्साकशी जारी है. इस बीच वसुंधरा राजे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव नतीजों के बाद पार्टी नेतृत्व पर दवाब बनाने की राजनीति कर रहीं वसुंधरा राजे ने अब साफ कर दिया है कि वह पार्टी की लाइन से बाहर नहीं जाएंगी
*8* सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर जयपुर में चल रहा प्रदर्शन अब खत्म हो गया है. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि प्रशासन ने उनकी मांगों को मान लिया है. अब शुक्रवार को गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया जाएगा
*9* प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की कुछ शर्तें मानी हैं. इसमें क्या-क्या शामिल है, जानिए– हत्याकांड की NIA जांच- खामियों की न्यायिक जांच- गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा- गोगामेड़ी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
*10* संसद के विंटर सेशन का आज चौथा दिन, जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल राज्यसभा में पेश हो सकता है, कल लोकसभा में पास हुआ था
*11* प्रधानमंत्री मोदी 8 दिसंबर को करेंगे डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
*12* तेलंगाना सीएम के रूप में रेवंत रेड्डी की ताजपोशी आज, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कई दिग्गज
*13* सचिन, विराट, अमिताभ-अंबानी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में न्योता, 7 हजार लोगों को निमंत्रण, जिनमें 3 हजार VVIP; कारसेवकों के परिजन भी आएंगे
*14* असम के सबसे बड़े शहरों में से एक गुवाहाटी में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई
*15* भारतीय महिला टीम को मिली हार, पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने 38 रन से हराया
*16* चेन्नई में अब भी बाढ़, लगातार तीसरे दिन कई क्षेत्रों में बिजली नहीं, सैकड़ों लोग राहत शिविरों में
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट