कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ से बैडटच का प्रकरण सुर्खियों में…
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ पढ़ने वाले तीन लड़कों ने की गलत हरकत ; छात्रा द्वारा बताया गया कि जब हमने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे…?*
लड़कों के द्वारा गलत हरकत और जान से मारने की धमकी से प्रताड़ित होने पर छात्रा ने तीन बार आत्महत्या का किया प्रयास।*
थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि उक्त लड़कों द्वारा छात्रा को अपने कमरे में मैगी पार्टी में बुलाकर सहपाठियों ने बी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा से की अश्लील हरकत..*
छात्रा के विरोध करने पर छात्रों ने बदनाम करने की धमकी दी*
छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था काफी दिनों से जब कॉलेज न जाने का कारण जब परिजनों ने पूछा तो रोकर छात्रा द्वारा अपने साथ उक्त युवकों द्वारा गलत हरकत की बात आयी सामने।*
बीते तीन महीने पूर्व छात्रा के साथ घटित घटना को बताया गया….*
बदनामी के डर से छात्रा डिप्रेशन में तीन बार कर चुकी आत्महत्या का प्रयास*
तीन महीने से छात्रा नहीं जा रही कॉलेज पिता ने तीन छात्रों के खिलाफ थाने में दी तहरीर…*
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी दो छात्रों से कर रही पूछताछ…*
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी तीनों छात्रों को किया निष्कासित…*
बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना स्थित एक नामी कॉलेज का है मामला….*
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO