*योग और मेडिटेशन की कार्यशाला का समापन*
डी ए वी कानपुर की आंतरिक शिकायत समिति की उप समिति *मिशन शक्ति फेज 5* , *राष्ट्रीय सेवा योजना* तथा *संस्कृत विभाग के योग केंद्र* के संयुक्त तत्वाधान में *मिशन शक्ति फेज 5* के अंतर्गत *दिनांक 18. 11. 2024 से 26. 11. 2024* तक चल रहे *योगा तथा मेडिटेशन* कार्यशाला के *सातवें* तथा *अंतिम दिन आज दिनांक 26. 11.2024* को कार्यशाला का *समापन समारोह* संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में गीता के श्लोकों का वाचन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता *प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी* द्वारा की गई। छात्र-छात्राओं ने 7 दिनों दिनों के प्रशिक्षण में सीखे गए योग आसनों का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में 35 छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। प्राचार्य जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय की ओर से *योग चिह्न* भी वितरित किए गए। प्रोफेसर विनोद कुमार पाण्डे जी ने छात्र-छात्राओं को योग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य जी ने जीवन में योग की महत्ता को बताते हुए कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को समाहित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रमिला त्रिपाठी संयोजिका मिशन शक्ति ने किया। योगा तथा मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन डा. सवितुर प्रकाश गंगवार ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव, डॉक्टर राजन दीक्षित, डॉक्टर गीता डॉक्टर रेखा शुक्ला, डॉ वी. के. दुबे, डॉक्टर शिखा त्रिपाठी, डॉ शशि प्रभा अग्रवाल तथा डॉक्टर चारू चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
डॉ राजन दीक्षित की रिपोर्ट