सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- भाजपा संगठन की आज होगी कार्यशाला, आज 10.30 बजे विश्वेश्वरैया भवन में कार्यशाला , संगठन चुनाव को लेकर होगी कार्यशाला, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यशाला में होंगे शामिल, बीजेपी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह होंगे शामिल.
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में आज से होगी कोहरे की वापसी, 20 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, बुधवार से फिर से प्रदेश का मौसम बदलने वाला है, कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई, तराई इलाकों में कोहरे का घनापन बढ़ने के आसार, पश्चिमी यूपी समेत अन्य इलाकों में कोहरे का असर.
➡लखनऊ- अंसल गोल्फ सिटी पर 9.72 करोड़ का बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग बिजली काटने की आज करेगा कार्रवाई, आज सुबह 10 बजे बिजली काटने की करेगा कार्रवाई, बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की दी चेतावनी, नोटिस जारी करके कनेक्शन काटने की दी चेतावनी, लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित है अंसल गोल्फ सिटी.
➡लखनऊ- पारा कोतवाली क्षेत्र के युवक संग मारपीट और लूट, 3 लोगो पर मारपीट और लूट का लगा है आरोप, पीड़ित के सूचना देने के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस, पारा कोतवाली के प्रसादी खेड़ा गांव का मामला.
➡लखनऊ- अब नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी कांग्रेस, सूबे की 200 सीटों को प्रथम वरीयता में रखकर करेगी तैयारी, दूसरी वरीयता में 150 सीटों को रखा गया है, अन्य सीटों को तृतीय वरीयता में रखकर जोर लगाएगी, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और सपा में गठबंधन था.
➡अम्बेडकरनगर- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा आज , शादी समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव , सपा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी की है शादी, कसदहा शुक्ल बाजार में है शादी समारोह कार्यक्रम, 3 बजे शादी समारोह में शामिल होंगे अखिलेश यादव, 3.30 बजे वापस लखनऊ लौटेंगे अखिलेश यादव.
➡कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई, हादसे में कार सवार पांच डॉक्टरों की मौके पर मौत, 1 अन्य युवक सड़क हादसे में हुआ घायल, पांचों डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में थे तैनात, लखनऊ से शादी समारोह से वापस सैफई जा रहे थे , डॉ अनिरुद्ध वर्मा, डॉ संतोष कुमार, डॉ जयवीर सिंह की मौत, डॉ अरुण कुमार और डॉ नरदेव की भी हुई है मौत, मौत के शिकार बने सभी डॉक्टर पीजी कर रहे थे, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट की घटना.
➡उन्नाव – फोटोग्राफर को अगवाकर पीट-पीटकर किया घायल, आरोपियों ने गेस्ट हाउस के बाहर से किया था अगवा, पीड़ित फोटोग्राफर के भाई ने पुलिस को दी सूचना, आरोपी युवकों ने जमालुदीनपुर के प्रधान ढाबे पर छोड़कर भागे, तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, पीड़ित युवक सफीपुर थाना क्षेत्र के परियर गांव का है निवासी, सफीपुर थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस के बाहर का है मामला
➡प्रयागराज- इलाहाबाद केंद्रीय विश्विद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, सीएम योगी आदित्यनाथ दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को दी जाएगी मानद उपाधि, 8 विद्यार्थियों को CM योगी के हाथों मंच से डिग्री मिलेगी.
➡रायबरेली- रोडवेज बसों में मिले 25 बेटिकट यात्री, परिचालकों को थमाया गया नोटिस, दिल्ली समेत अन्य रूटों पर बेटिकट मिले यात्री, रायबरेली डिपो की बसों की चेकिंग में बेटिकट यात्री, करीब 9 क्विंटल सामान बिना टिकट पकड़ा गया, यातायात निरीक्षकों की टीमों ने 27 बसों को किया चेक , सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिचालकों को दिया नोटिस , परिचालकों पर जुर्माने की प्रक्रिया हुई शुरू
➡प्रयागराज , आज संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी, 10.50 बजे CM योगी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे, इलाहाबाद विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, दीक्षांत समारोह के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे सीएम, दोपहर 1.20 बजे नगर निगम जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, गंगा रिवर फ्रंट का भी सीएम योगी अवलोकन करेंगे, निर्माणाधीन पुल का भी अवलोकन करेंगे CM योगी
➡प्रयागराज- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का प्रयागराज दौरा आज, स्टेट प्लेन से 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम धामी , एमएनआईटी में चल रहे कुंभ कॉन्क्लेव में करेंगे शिरकत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के सम्मान समारोह में जाएंगे, शाम 4 बजे उत्तराखंड के लिए प्रस्थान करेंगे करेंगे मुख्यमंत्री धामी.
➡महराजगंज- हाइवे पर एक के एक ट्रकों की आपस में भिड़ंत, तीन ट्रकों की हुई भिड़ंत में पिस गया बाइक सवार, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जाँच व कार्रवाई में जुटी, सदर कोतवाली के गोरखपुर रोड शिवनगर में हुआ हादसा
➡बस्ती- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़ते हुए लटकी, एअर वैग खुलने से चालक की बची जान, सूचना पर पहुंची NHAI की टीम ने किया रेस्क्यू, क्रेन से कार बाहर निकाल कर किया किनारे, अयोध्या से वापस बेलघाट जा रहा कार चालक रामचंद्र, हरैया थाना क्षेत्र के NH 2 मुरादीपुर चौराहे की घटना
➡बरेली- आशिकी में दीवार बनी बच्ची की मां ने ली जान, ढाई साल की@ मासूम को छत से फेंका, मौत, आरोपी ने हादसा बताकर बच्ची का दफनाया शव, सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर घटना का खुलासा, पति ने पत्नी पर हत्या सबूत मिटाने का दर्ज कराया केस, पुलिस ने आरोपी महिला को लिया हिरासत में , बच्ची का कल निकाला जायगा पोस्टमार्टम के लिए शव, जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा की घटना
➡बहराइच – जनपद में शटर तोड़कर चोरी की वारदात, सर्राफा दुकान में दिया चोरी की वारदात को अंजाम, नगदी समेत 50 हजार से अधिक की चांदी किया पार, दुकान में लगे CCTV का तार काटते चोर का चेहरा कैद, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, CCTV फोटोज के आधार कर पुलिस कर रही तलाश, कोतवाली देहात इलाके के धरसवा स्थित ज्वेलरी शॉप का मामला
➡देहरादून – लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर परिवहन विभाग सख्त, राजधानी देहरादून में AQI 300 के लगभग नापा गया, विभाग डीजल वाले पुराने टेंपो व ऑटो पर सख्त , पुराने ऑटो विक्रम का संचालन बंद किया जाएगा
➡दिल्ली- आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर किया पोस्ट, आज सुंदर नर्सरी के झुग्गीवासियों के साथ बैठा हूँ- सिसोदिया, बीजेपी के झुग्गी टूरिज्म की सच्चाई उजागर- सिसोदिया, बीजेपी ने यहां भी झुग्गी सम्मान यात्रा निकाली थी- मनीष, बच्चों के साथ लूडो खेलते हुए तस्वीरें खिंचवाई थीं- मनीष, दिखावे का असली चेहरा कुछ महीनों बाद ही सामने आया, भरी सर्दी में इन गरीब परिवारों को बेघर कर दिया- सिसोदिया.
➡दिल्ली- संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, अडाणी मामले को लेकर हंगामे के आसार, पहले दिन राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस हुई थी, शीतकालीन सत्र में कुल 16 बिल पेश किए जाएंगे, 11 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे, 5 कानून बनने के लिए मंजूरी के लिए पेश होंगे
➡दिल्ली- संभल जाएंगे नेता विपक्ष राहुल गांधी, आज संभल पहुंच सकते हैं राहुल गांधी, इमरान मसूद,इमरान प्रतापगढ़ी के साथ संभल
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट