कानपुर
कानपुर में स्कॉलर रिसर्च के आरोपों में घिरे एसीपी मोहसिन से जांच के लिए कल्याणपुर थाना के सब इंस्पेक्टर को लखनऊ के हैडक्वाटर से दो दिन इंतजार करने के बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
पीड़ित छात्रा के आरोपों में घिरे एसीपी मोहसिन के फोन से एस आई टी ने जांच के लिए फोन मंगवाए लेकिन न ही फोन दिया गया न ही बयान दर्ज कराया गया।*
एसीपी मोहसिन खान ने अपने बीमार होने का लेटर sit टीम को भेजा।*
अब एस आई टी टीम उनके सही होने का इंतजार कर रही।*
पीड़ित छात्रा ने भी बयान देने से किया मना।*
एस आई टी की लचर जांच के चलते पीड़ित छात्रा ने दर्ज दूसरे मुकदमे में भी बयान देने से किया मना।*
छात्रा द्वारा बताया गया कि मेरा फोन ले लिया गया क्या कारण है कि एसीपी मोहसिन खान का फोन नहीं लिया गया।*
पीड़ित रिसर्च स्कॉलर ने बताया कि जब तक आरोपी एसीपी के बयान और फोन नहीं लिया जाएगा तब तक हम दर्ज दूसरे मुकदमे में बयान नहीं देंगे।*
*छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान से खतरों से घिरे होने के बाद भी जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति।*
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO