बीकानेर, 2 जनवरी। प्रियाजु भागवत परिवार, बीकानेर के तत्वधानमे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली दो श्री मद्भागवत कथा के क्रम में वर्ष 2025 की प्रथम भागवत कथा का आयोजन 7/1/2025 से 13/1/2025 तक आयोजन स्वरूप कथा के बैनर का विमोचन कथावाचक प. जगदीश जी पारीक ( नोखा) द्वारा कथा स्थल मुक्ताप्रसाद के सेक्टर नम्बर 3 के पार्क,अन्नपूर्णा माता जी के मंदिर के पास श्री विनायक जी को श्रीफल अर्पण करने के साथ ही सम्पन्न किया गया ।
विजय कपूर की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO