कानपुर बिग ब्रेकिंग
*कानपुर पुलिस प्रशासन की अपराधों और अपराधियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते दो साइबर ठगो को धरदबोचा गया*
कानपुर सिटी हेड
राहुल द्विवेदी की रीपोर्ट
*कानपुर पुलिस ने मदरसे के दो मौलाना साइबर ठगो को किया गिरफ्तार*
*मदरसे की आड़ में डिजिटल अरेस्ट कर अन्य साइबर ठगी कर करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले मोहम्मद जावेद अख्तर और मोहम्मद स्वालेह आया कानपुर पुलिस की गिरफ्त में*
*डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और कर्नलगंज एसीपी ने बताया कि ये ये ठग मदरसे के चैरिटी अकाउंट का फायदा उठाकर देश के कई हिस्सों से डिजिटल अरेस्ट और कई अन्य तरीके से मोटी रकम खाते में मंगवाता था*
*यतीमखाना निवासी मो. जावेद और बेकनगंज निवासी मो. स्वालेह कसिमुल उलूम फाउंडेशन चलाते थे, वहीं कानपुर पुलिस प्रशासन की पूछताछ करने पर इन ठगों द्वारा कई अहम साइबर लूट का खुलासा किया गया*
*कानपुर पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्यवाही और पूछताछ के दौरान इन ठगों का कानपुर से लेकर बिहार तक में करोड़ों रुपए की संपति में इन्वेस्टमेंट हैं, और कई प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी भी है, पुलिस कार्यवाही और पूछताछ के बाद इन ठगों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, सीडीआर और वाट्सअप कॉल की जांच की जाएगी और भी अन्य सुराग पर भी जांच होगी*
पेपर