ब्रेकिंग न्यूज
कालोनी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आया पीड़ित लोगों की पकड़ में
फर्जी साइट बनाकर कई महिलाओं और पुरुषों से कालोनी दिलाने के नाम पर लिए थे 40–40 हजार रुपए
कालोनी के नाम पर रुपए लेने के बाद महीनों से था फरार
पीड़ित महिलाओं ने बड़ी मशक्कत के बाद फ्राड करने वाले को काशीराम कालोनी फेज 2 में पकड़ा
पैसा मांगने पर लड़ाई झगड़ा करने पर हुआ उतारू
पीड़ित महिलाओं ने 112 डायल करके मौके पर बुलाया पुलिस
पुलिस आरोपी को ले जाकर पास की सनिगवां चौकी के किया सुपर्द
आरोपी को छुड़ाने के लिए चौकी में छुट भैय्या नेताओं का लगा तांता
जोड़ तोड़ कर लोग आरोपी को लगे है छुटाने के चक्कर में
अब देखना ये है कि सनिगवां चौकी इंचार्ज क्या करते है इस मामले में
आरोपी राशिद के खिलाफ पर बाबू पुरवा थाना में पहले से ही दी जा चुकी है तहरीर
सनिगवां पुलिस चौकी में आरोपी के अलावा पीड़ित महिलाएं एवं पुरुष मौजूद
पीड़ित मोबाइल नंबर
7668085638
कानपुर सिटी हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




