Kanpur : बटेंगे तो कटेंगे’ को शिवपाल ने बताया अलोकतांत्रिक |
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
शिवपाल यादव ने बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे नारे को अलोकतांत्रिक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी है। शिवपाल ने लोगों से अपील की कि वे 20 नवंबर को मतदान बूथों पर जाकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं।सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में सपा व आइएनडीआइए गठबंधन प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में तीसरी बार मोर्चा संभालने आए शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर हमला बोला। चुनावी सभाओं में उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत इस सीट को लेकर खराब है। अन्याय, अत्याचार और बेईमानी पर उतारू है। इसका मुंहतोड़ जवाब आने वाले 20 नवंबर को मतदान बूथों पर लाइन लगाकर देना है।समाजवादी लोग इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं अब बारी मतदाताओं की है। शाम छह बजे के बाद कानपुर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने प्रत्याशी नसीम सोलंकी के साथ सबसे पहले जी टी रोड पर गुरुद्वारा बन्नौ साहब पहुंचकर माथा टेका और सिख समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा की।यहां से वह श्याम भवन चौराहा दर्शन पुरवा, वसीरगंज चौराहा करनैलगंज और सफी होटल चौराहा कंघी मोहाल की जनसभाओं में पहुंचे। जनसभाओं में उन्होंने भाजपा पर सांपद्रायिकता फैलाने का आरोप लगाया और कहाकि इतना अलोकतांत्रिक नारा दुनिया के इतिहास में किसी राजनीतिक दल ने दिया है जैसा भाजपा का बंटोगे तो कटोगे नारा है। भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी है।वहीं शिवपाल यादव की जनसभाओं के बाद आज डिंपल यादव रोड शो करेंगी। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के रोड शो को समाजवादी पार्टी ने अपने तुरुप इक्के के तौर पर आजमाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले जहां अपना रोड शो पूरा किया है सोमवार को डिंपल यादव उसी संगीत सिनेमा से अपने रोड शो को शुरू करने जा रही हैं।
दो घंटे के रोड शो में वह मतदाताओं को नसीम सोलंकी के पक्ष में खुलकर आने के लिए हौसला देंगी। उनका रोड शो दोपहर में एक बजे से शुरू होगा। चुनाव प्रभारी सुनील सिंह साजन ने बताया कि संगीत सिनेमा से शुरू होकर चंद्रिका देवी चौराहा, हलीम कालेज और रूपम चौराहा तक रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। सपा सांसद के साथ वाहन पर सपा व गठबंधन प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी रहेंगी