बाल दिवस के मौके पर विष्णु फाउण्डेशन द्वारा बांटी गई पाठ्य सामग्री
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर। विष्णु फाउण्डेशन द्वारा बाल दिवस के सुनहरे मौके पर 1000 असहाय व गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री बाटी गयी। श्री विष्णु फाउंडेशन ने विभिन्न 11 प्रकार की पाठ्य सामग्री गरीबों के बीच बांटी जिसमें रजिस्टर, पेंसिल बॉक्स , पटरी, चांदा, पेंसिल, पेन, पुस्तक, बैग इत्यादि आइटम बांटे गए। यह कार्यक्रम फतेहपुर जिले के नरैचा ग्राम में किया गया जिसमे क्षेत्र के कई लोगों ने अपनी इच्छानुसार सहयोग प्रदान किया व बच्चों को शिक्षा के संबंध मे ज्ञान दिया और शिक्षा का महत्व बताया। इस कार्यक्रम के सहयोगियों मे प्रमुख रूप से श्री विष्णु फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री विष्णु स्वरूप अवस्थी, उपाध्यक्ष सत्यम अवस्थी, समाजसेवी शिवम यादव, महासचिव राम चंद्र सिंह, रोहित साहू, सुनीता गौर, रमेशचंद्र तिवारी, संजय मिश्रा, गोलू तिवारी, परमेश त्रिपाठी, उत्कर्ष सिंह, प्रांजुल त्रिपाठी, रोहित साहू आदि लोग उपस्थित रहे। विष्णु फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष सत्यम अवस्थी ने बताया कि इस प्रकार के समाजिक कार्यक्रम हमेशा होते रहते है और विष्णु फाउण्डेशन गरीबों के लिए इलाज व भोजन की ब्यवस्था भी करवाती रहती है। सत्यम अवस्थी ने बताया किविष्णु फाउण्डेशन 2 दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह करवाएगी व आने वाले दिनों मे फाउण्डेशन मैराथन जैसी प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाएगी।