कानपुर
क्या चल रहा है यूपी पुलिस में
*कानपुर रेलबाजार थाना प्रभारी रहे विजय दर्शन फ़िर एक बार नए मामले के साथ*
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिर्पोट
पूर्व में दरोगा विजय दर्शन ने चोरों को पकड़, पीड़िता शिक्षिका शालिनी दुबे के 25 लाख के ज़ेवर बेच खाएं थे
तो इसी मामले में किसी तरह हाई कोर्ट से अपना बचाव करते दिखे तो वहीं अब महिला सिपाही द्वारा यौन उत्पीड़न का विजय दर्शन पर आरोप लगा है
बताया जाता है कि महिला सिपाही को प्रतिदिन नाइट शिफ्ट ड्यूटी लगाकर ज़बरन सेक्सुअल हैरिसमेंट करता था
महिला सिपाही ने सेक्सुअल हैरिसमेंट का आरोप लगाते हुए बताया कि इसकी शिक़ायत कानपुर कमिश्नरी में की है जिसकी की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, अक्टूबर 2024 को शिक़ायत दर्ज़ कराई थी, जिस पर अब यौन उत्पीड़न निवारण समिति को जांच का आदेश हुआ था, वहीं जांच एडिशनल डी सी पी महिला अपराध अमिता सिंह को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है, दूसरी तरफ दरोगा इन सबके बावजूद अभी तक नदारद है
सवाल ये है कि क्या पिछले लूट के मामले की तरह ही पुलिस विभाग फिर से दरोगा विजय दर्शन को महिला सिपाही के साथ यौन उत्पीड़न मामले में भी लचर दिखेगी
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO