कानपुर
*पीड़ित परिवार को मिला कोर्ट से दस साल बाद मिला इंसाफ*
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिर्पोट
*10 साल बाद मिला इंसाफ, नाबालिग से दुष्कर्म करने पर रेप आरोपी को 7 साल की हुई क़ैद और 16 हज़ार रुपए का लगाया गया जुर्माना*
*2014 में बिठूर थाना अन्तर्गत क्षेत्र से लापता हुई थी दसवीं कक्षा की नाबालिग लड़की*
*पीड़ित परिवार के अनुसार सभी लोग उस समय खेत में कटाई करने गए हुए थे तभी गांव का रहने वाला युवक विमल घर पर आया और लड़की को बहला फुसलाकर कर 40 हज़ार रुपए कैश और लगभग 50 हज़ार के ज़ेवर के साथ भाग निकला था*
*पुलिस प्रशासन की काफ़ी मशक्कत के बाद कई दिनों बाद पकड़ में आया था आरोपी, पकड़े जाने पर जानकारी मिली कि आठ दिनों तक नाबालिग छात्रा के साथ करता रहा था दुष्कर्म*
*इसी मामले को लेकर आज कोर्ट ने सभी सबूतों को सही पाने पर आरोपी को 7 साल की क़ैद और 16 हजार रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO




