कानपुर
कानपुर शहर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने छठ पूजा को देखते हुए सभी जोन के जिम्मेदार अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम के दिशा निर्देश…*
छठ पूजा स्थल पर शाम होते ही रौनक बढ़ने लगी। मौका अस्त होते को सूर्य को पहला अर्घ्य देने का था।*
*सिर पर पूजा का डाला रखे पतियों के साथ पूजा स्थल पर पहुंचीं कानपुर शहर की व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े रहकर सूर्यास्त होने तक भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देकर उनका विधि विधान से पूजन किया।*
शुक्रवार यानी आज उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी। महापर्व के दिन गुरुवार शाम को कानपुर शहर के पनकी नहर ,अरमापुर नहर सी टी आई नहर, गंगा जी पर छठ पूजा स्थल पर महिलाओं का जुटना शुरू हो गया था।*
घर में तैयार प्रसाद ठेकुआ, चावल आटा के लड्डू, फल एवं पूजन सामग्री से भरा डाला सिर पर और कंधे पर गन्ने रखकर घर के लोग व्रती महिलाओं के साथ पूजा स्थल पर पहुंच गए।*
रास्ते भर महिलाएं परंपरागत गीत : जय हो सुरुज बाबा की…. दोहाई दीना नाथ… आपन अघ्र्य स्वीकार करीं देवता। आ पूरा करीं मनसा हमार, गीत गुनगुनाकर लोक मानस की आस्था से जुड़े सूर्य आराधना के महापर्व डाला छठ के पहला दिन कानपुर नगर की हजारों व्रती महिलाओं डूबते सूर्य को प्रथम अघ्र्य दान किया*
शुक्रवार को सूर्य भगवान से जल्द उदय की कामना करती रहीं। पूजा स्थल पहुंची महिलाओं ने पहले से तैयार वेदी पर पूजन सामग्री रखकर गन्ने गाड़े और नदी में दीपदान किया। इसके बाद पानी में खड़े रहकर डूबते हुए भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर परिवार की सुख समृद्घि के लिए मंगलकामना की*
*छठ पूजा त्यौहार को देखते हुए गंगा तट मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने दीप दान कर सभी से शांति पूर्ण तरीके से पूजा अर्चना करने की अपील की।*
मौके पर संबंधित थाना पुलिस फोर्स छठ घाट पर भ्रमण शील दिखी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट