‘छठ मइया मैं आई तेरे द्वार, सुन ले अरजिया हमार…’, पुत्र व पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य।
छठ पूजा के पर्व भगत गड़ अपनी श्रद्धा भागती के साथ सूर्य देव को अर्ग दे कर मनाते है छठ पूजा का पर्व।
ये पूजा बिहार की सब से महत्व पूर्ण पूजा है जिसे लोग नदी किनारे, नहर किनारे, तलब किनारे या छत पर तालाब बनाकर कर छठ मैया का आह्वान कर सूर्य देव को अर्ग देते है।
ब्यूरो कानपुर न्यूज
अक्षत श्रीवास्तव
संवाददाता
कार्तिक श्रीवास्तव की रिपोर्ट