*कानपुर यातयात….*
*कानपुर डीसीपी यातयात रविंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में मध्य जोन टी आई मनोज सिंह एवं उनकी सहयोगी पुलिस मध्य जोन यातायात पुलिस दिखी सड़को पर कार्यरत।*
मध्य जोन के रावतपुर स्टेशन तिराहे पर त्योहारों को देखते हुए यात्रियों के एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए बस और ऑटो टेम्पो में सवारियों के बैठने के चलते लगते जाम को खुलवाते नजर आए ट्रैफिक पुलिस के इंटरसेप्टर प्रभारी मुनेंद्र प्रताप सिंह एवं उनके सहयोगी टी एस आई सुनील सिंह।*
सड़क पर चारों तरफ से चलने वाले वाहनों के बिना 🚦 सिग्नल के जाम के झाम में फंसी एंबुलेंस को दूसरे तरफ के आने वाले लोगो को रोककर जाम का झाम को खुलवाकर एंबुलेंस को प्राथमिकता देते नजर यातयात पुलिस के जवान।*
*यातयात पुलिस की कार्यवाही के न होने के चलते ऑटो टेम्पो और बस चालकों के बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारियां बैठाने और उतारने के चलते जाम का झाम लगाने में बस चालको के हौसले हुए बुलंद…?
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट