कानपुर ब्रेकिंग
*पीड़िता न जाती कोर्ट तो न होती सुनवाई, काकादेव थाना पुलिस ने किया था अनसुना*
*काकादेव थाना अन्तर्गत क्षेत्र सर्वोदय नगर लोहारन भट्टा निवासी उमा भारती के अनुसार काकादेव थाना पुलिस ने नहीं दर्ज़ की थी रिपोर्ट*
*24 सितंबर 2022 को पीड़िता के पति पप्पू भारती की रावतपुर स्टेशन में कार्य करते हुए एक हादसे में मौत हो गई थी, जिसके कारण मृतक पप्पू भारती का मित्र एस के सिंह ने पीड़िता उमा भारती से नौकरी और रेलवे से पैसे दिलवाने की बात कही*
*लेबर कोर्ट से लगभग 6 लाख 12 हज़ार रुपए का चेक मिला और पांच साल की एफ डी करने का आश्वासन शाखा प्रबंधक को दिया गया*
*पांडु नगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अजय कठेरिया से जान पहचान का हवाला देकर एस के सिंह ने सभी ज़रूरी काग़जादो पर पीड़िता के हस्ताक्षर करवा लिए और पीड़िता को घर जाने को बोल दिया*
*वहीं दूसरी तरफ जालसाज एस के सिंह ने बैंक कैशियर के साथ मिलकर लगभग साढ़े चार लाख रुपए निकाल लिए, जिसकी जानकारी पीड़िता को हुई तो शिक़ायत करने काकादेव थाने गई जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, बल्कि झूठे आरोपों में फसाने की धमकी दे कर भगा दिया गया*
*काकादेव पुलिस प्रशासन द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाज़ा खटकाया और मिला इंसाफ, कोर्ट के आदेश के बाद काकादेव थाना प्रभारी ने तत्काल कोर्ट के आदेश के अनुसार बैंक मैनेजर और सिपाही सहित तीन लोगों पर मुक़दमा दर्ज किया और मामले में उचित कार्यवाही कर आगे की जांच करने का आश्वासन दिया
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट