सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, गोरखपुर के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , आज दौरे के तीसरे दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना व गौ-सेवा, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, आज गोरखनाथ मंदिर में लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम, सुबह 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, PM मोदी के दौरे को लेकर भी करेंगे निरीक्षण, महाकुंभ मेले में हो रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे
➡लखनऊ- यूपी के मदरसे से जुड़े लोगों का होगा बड़ा सम्मेलन, प्रदेश भर के मदरसा शिक्षक सम्मेलन में होंगे शामिल, मदरसा शिक्षा की समस्याओं को लेकर सम्मेलन, आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मेलन, अल्पसंख्यक मंत्री ओमप्रकाश राजभर होंगे शामिल, पूर्व अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद होंगे शामिल, मदरसा शिक्षकों की समस्याओं पर होगा गहन मंथन, यूपी के मदरसों से जुड़े लिए जाएंगे कई अहम फैसले
➡लखनऊ- आज लखनऊ में तय होगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति, बिजली निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया काम, मुख्य अभियंताओं ने भी काली पट्टी बांधकर विरोध किया, महाराष्ट्र,पंजाब के बिजली कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, यूपी के कर्मचारियों के समर्थन में अन्य राज्यों में प्रदर्शन
➡रायबरेली- महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का दौरा आज, जिला महिला चिकित्सालय,वन स्टाफ सेंटर का करेंगी निरीक्षण, महिला बंदी और आंगनबाड़ी केंद्र का करेंगी निरीक्षण, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ करेंगी बैठक, महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगी, समस्याओं से संबंध में करेंगी बैठक व जनसुनवाई
➡मुरादाबाद – डिलारी ब्लॉक का गांव राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित, मिलक अमावती गांव को पुरस्कार के लिए किया गया चयनित, कार्बन न्यूट्रल विशेष पंचायत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित, आज राष्ट्रपति भवन में ग्राम प्रधान को किया जाएगा सम्मानित, आज ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी को किया जाएगा सम्मानित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्राम प्रधान गार्गी चौधरी को सम्मानित करेंगी, गांव के विकास के लिए दी जाएगी 1 करोड़ रुपए की धनराशि, मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक के लोगो में खुशी का माहौल
➡बहराइच- बजरंग दल के नगर संयोजक को 10 साल की कारावास , 10 साल की कारावास समेत 80 हजार का जुर्माना भी लगा, बजरंग दल के बहराइच नगर संयोजक है नितिन भुजवा, जुर्माना अदा न करने पर होगी 5 माह की अतिरिक्त सजा, आरोपी की मां रूपा गुप्ता को 3 वर्ष की सुनाई गई है सजा, आरोपी की मां पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया , जुर्माना अदा न करने पर 1 माह की होगी अतिरिक्त सजा, 9 साल पुराने मामले में आया अदालत का फैसला, नाबालिक का अपहरण कर रेप की घटना में हुई सजा, आरोप सिद्ध होने पर एक्शन, पास्को कोर्ट में था मामला
➡अमेठी- गारमेंट्स और फुटवियर की दो दुकान में लगी आग, धुआं निकलता देख पड़ोसी दुकानदारों ने दी सूचना, दुकानदार व फायर टीम को दी मामले की सूचना , दोनों दुकानों में लाखो रुपए का समान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है आशंका, सूचना देने के बावजूद भी घंटों बाद आई फायर टीम , फायरकर्मियों ने भीषण आग पर पाया पूरी तरह से काबू, जायस थाना क्षेत्र कस्बे के मदीना मस्जिद के बगल का मामला
➡रायबरेली- सीडीओ से ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत की, शिकायत के बाद कोटेदार के खिलाफ हुई जांच, 147.50 क्विंटल खाद्यान्न में कालाबाजारी मिली, सप्लाई इंपेक्टर की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर, कोटेदार प्रेमा देवी के ऊपर दर्ज हुई एफआईआर, ऊंचाहार के ग्राम पंचायत उसरैना गांव का मामला, ऊंचाहार कोतवाली में दर्ज हुई है एफआइआर
➡रायबरेली- जमीन की कीमतें 25 फीसदी बढ़ाने की तैयारी शुरू, 25 और गांव विकासशील श्रेणी में किये गए शामिल, अकृषक भूमि पर 20,कृषक भूमि पर 25 प्रतिशत बढ़ेगा सर्किल रेट, सर्किल रेट बढ़ने से प्रापर्टी डीलरों को लगेगा झटका, बाजार भाव से कम है जमीनों का सरकारी मूल्य , 20 गांव में सरकारी रेट से अधिक मूल्य पर बिकी प्रापर्टी, सर्किल रेट में असमानता दूर करने का किया जा रहा प्रयास, एक जनवरी से बढ़ा हुआ सर्किल रेट हो सकता है लागू
➡उन्नाव- फ़ौजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, सिक्किम तैनात है फ़ौजी राजकुमार, तीन दिन की छुट्टी पर गांव आया था फ़ौजी, गांव के दबंगो के खिलाफ उठाई थी आवाज, अपात्र लोगों पर राशन व बगैर मजदूरी काम का किया था विरोध, पीड़ित की तहरीर पर महिला समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज, मौरांवा थाना क्षेत्र के बछोरा गांव का मामला
➡वाराणसी- पुलिस की बदमाशों के संग हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, दूसरा फरार , घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती, बदमाश के आने की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी, पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाशो ने की फायरिंग, फरार बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस टीम , वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ-8 वर्षीय बच्ची के हत्यारोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी पुलिस की गोली,हुआ गिरफ्तार, 25 हज़ार का इनाम था हत्यारोपी कैफ पर घोषित, घर में घुसरक बच्ची की गोली मारकर की थी हत्या, पिता भाई पर चलाई गोलियां लगी थी बच्ची को, बदमाश से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, सरधना पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
➡दिल्ली- EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा विपक्ष, महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप, शुक्रवार तक याचिका दायर करने की तैयारी, दिल्ली में शरद पवार,केजरीवाल की बैठक हुई, EVM के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएगा विपक्ष.
➡बेंगलुरू- अतुल के पिता पवन कुमार का मार्मिक बयान आया सामने, ये सुनकर शायद अतुल के दर्द को समझा जा सके, उसने हमें कुछ जानकारी बताई थी- पीड़ित पिता, कोर्ट में जो लोग है वो कानून के मुताबिक काम नहीं कर रहे, सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक भी काम नहीं हुआ- पवन, उसे 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ता था- पीड़ित पिता , उसकी पत्नी एक के बाद एक आरोप लगाती रही- पीड़ित पिता, वह निराश हुआ लेकिन हमें इसका अहसास नहीं कराया- पवन, हम बता नहीं सकते वो किस स्तर के तनाव में रहा होगा
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट