कानपुर: आग में जलकर उद्योगपति, पत्नी और नौकरानी की मौत
संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर 1 नवंबर 2024 :
उत्तर प्रदेश के महानगर कानपुर के काकादेव पाण्डु नगर में उद्योगपति श्याम दसानी, उनकी पत्नी कनिका दसानी और नौकरानी छवि की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे का कारण मंदिर के दीपक से फैली आग बताई जा रही है.
देर रात पूजा के बाद आतिशबाजी करके लोग सो गए थे। सुबह 4:30 बजे लोगों ने धुंआ उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।
फायर ब्रिगेड ने तीन लोगों को निकालकर रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिसमें संजीव उनकी पत्नी कनिका और कर्मचारी छवि की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दसानी परिवार की अंबाजी फूड्स नाम से कंपनी है जो बिस्किट बनाती है।
मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के अनुसार घर का ऑटोमैटिक दरवाजा आग लगने के बाद लॉक हो गया था जिस कारण सबकी दम घुटने से मृत्यु हो गई।
फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर जहां पर आग लगी है, बेडरूम से लेकर पूरे हिस्से में वुडन वर्क हुआ था. इसके चलते आग ने पूरे कमरे को पलभर में ही चपेट में ले लिया।
दूसरी तरफ, ऑटोमैटिक दरवाजा लगा था, जो गर्म होने के बाद लॉक हो गया था, इसलिए पति-पत्नी बाहर नहीं निकल सके. उनकी कमरे के भीतर ही मौत हो गई.
दसानी परिवार का बेटा घर में दिवाली मनाने के बाद दोस्त के घर चला गया था जिससे उसकी जान बच गई।