मैनपुरी से खबर है कि- कलेक्टर अंजनी सिंह ने फरियादी महिला और उसकी बेटी को इसलिए जेल भिजवा दिया कि महिला और उसकी बेटी तेज आवाज़ में अपनी समस्या DM को बता रहीं थीं,सम्पूर्ण समाधान दिवस पर महिला DM से अपनी समस्या बताने गई थी !!
अब इसे कलेक्टर साहब का अहंकार कहा जायेगा या यह मामला भी नियमानुसार हुआ है , शोध का विषय है !!
फिरोज खान की रिपोर्ट




