कानपुर बेकिंग
मरीजों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़
मरीज के इलाज के बजाय मौत के मुंह में धकेला जा रहा।
कानपुर में निजी अस्पतालों की मनमानी जारी
सरसौल महाराजपुर क्षेत्र में मानक विहीन चल रहे अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग सब कुछ जानते हुए बना है अनजान
सूत्रों की माने तो प्राइवेट अस्पतालों से स्वास्थ्य विभाग को जाती है मोटी रकम
MBBS डॉक्टर की डिग्री लगाकर खोले गए हैं प्राइवेट अस्पताल और इलाज करते हैं झोलाछाप डॉक्टर
मरीज के उपचार के नाम पर खेल ऐसा की कई अस्पताल बेसमेंट में चलाए जा रहे हैं
शासनादेश के बावजूद भी झोलाछाप डॉक्टरो पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही…
गली-गली, गाँव-गाँव हर नुक्कड़ मे देखने को मिलेंगे झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान…
वही कानपुर मे सरसौंल, महाराजपुर, नर्वल क्षेत्र मे भी मानक विहीन और बेसमेंट मे चल रहे हॉस्पिटल पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही….
सरसौंल, महराजपुर मे बने हॉस्पिटलो मे डॉक्टरों के गलत इलाज से कई की हो चुकी मौत, फिर भी स्वास्थ महकमा बना अनजान….
सरसौंल के कई अस्पताल बेसमेंट मे हो रहे संचालित….
50 फीसदी से अधिक अस्पतालों की ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेंटर, फिजियोथेरेपी सेंटर, मेडिकल स्टोर आदि बेसमेंट में हो रहे संचालित….
यहां इलाज के दावों के बीच मरीजों के सिर पर मौत का मंडरा रहा खतरा…
दिल्ली हादसे और शासन के निर्देश के बाद भी जिम्मेदारों की नहीं टूट रही नींद…
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट