अभी तक की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बिजली निजीकरण के खिलाफ खड़े हुए इंजीनियर,पांच और राज्यों के इंजीनियर ने किया विरोध,अब तक कुल 11 राज्यों के बिजली अभियंताओं का समर्थन,आगरा जैसा विफल प्रयोग थोपना चाहता है प्रबंधन, संघर्ष समिति ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, झारखंड कर चुके हैं विरोध, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत 6 राज्यों ने भी किया विरोध, बिजली अभियंता संघ पहले ही निजीकरण के विरोध कर चुका है
➡लखनऊ- 10 प्राधिकरणों ने कर्मचारियों का पेंशन अंशदान दबाया लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दबा रखे हैं 10.47 करोड रुपए, स्पष्ट आदेश के बाद भी मनमानी, खामियाजा भुगत रहे कर्मचारी
➡लखनऊ- भाजपा के 36 पर्यवेक्षक संगठन चुनाव में गुटबाजी रोकेंगे, 15 दिसंबर तक मंडलों के गठन का लक्ष्य रखा गया, 30 तक जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य,गुटबाजी रोकने के लिए आम सहमति बनने पर जोर
33 वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई गुटबाजी रोकने की जिम्मेदारी,कई मंत्रियों को गुटबाजी रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई ,सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह हुए चयनित
➡लखनऊ- आज अयोध्या में रामायण मेले का सीएम करेंगे उद्घाटन,CM योगी सुबह 11 बजे रामायण मेले का करेंगे उद्घाटन,हनुमानगढ़ी, रामलला के दरबार में भी जाएंगे सीएम योगी,आज से 8 दिसंबर तक होगा रामायण मेला
➡लखनऊ- प्रदेश भर में पौधारोपण स्थलों की होगी आकस्मिक जांच प्रयागराज में पौधारोपण में मिले घपले के बाद जांच का निर्णय पौधारोपण में मिले घपले के बाद वन विभाग ने जांच का लिया निर्णय कंप्यूटर के जरिए रैंडम तरीके से होगा स्थलों का चयन जांच के लिए वन विभाग की ऑडिट टीम के साथ जाएंगे बड़े अफसर पिछले वर्षों में हुए पौधारोपण की थर्ड पार्टी जांच करने के भी निर्देश घपलेबाजों पर कार्रवाई, आर्थिक नुकसान की भी कराई जाएगी भरपाई प्रयागराज की सोरांव रेंज में 15000 पौधे लगाने का किया गया था दावा 6 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 15000 पौधे लगाने का किया गया था दावा
➡लखनऊ- बांग्लादेश के बहाने हिंदुओं को एकजुट करेगा आरएसएस संत चिन्मय दास की रिहाई के लिए देशव्यापी मुहिम शुरू कीRSS ने रिहाई के लिए यूपी सहित देशव्यापी मुहिम शुरू की सामाजिक धार्मिक संगठनों के बैनर तले हो रहे विरोध प्रदर्शन अभियान की कमान संघ के हाथ में,केंद्र से सीधे हस्तक्षेप की मांग
➡हापुड़- जिले के 2 टोल प्लाज से वसूले जाएंगे 292 करोड़ रूपये टोल प्लाजा से स्टांप शुल्क के वसूले जाएंगे 292 करोड़ रुपयेडीएम के निर्देश पर स्टांप कार्यालय ने शुल्क निर्धारण कियाछीजारसी, गढ़ टोल प्लाजा के लिए शुल्क निर्धारण किया
डीएम के आदेश पर स्टांप कार्यालय से दोनों को नोटिस जारी
➡बदायूं- SSP ने चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड बरेली में हत्याकांड के 2 सगे वांछित भाइयों भेज दिया था जेलनिजी सांठगांठ के चलते आर्म्स एक्ट में भेजा गया था जेलजांच में चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी पाए गए दोषी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंडी चौकी का पूरा मामला
➡हापुड़- रेलवे कर्मचारियों के लिए 40 करोड़ से बनेंगे आवास अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे चरण में होगा कार्य स्पोर्ट्स क्लब के साथ बनेगा सामुदायिक भवन कर्मचारियों के लिए बहु मंजिला भवन में आवास बनेंगे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
➡सहारनपुर- थाना देवबंद पुलिस ने 2 गौतस्करों को किया गिरफ्तार गोकशी करने वाले 2 शातिर गौकश किए गए गिरफ्तार थाना देवबंद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡हापुड़- ग्राम पंचायत सचिवों की लापरवाही पर डीपीआरओ नाराज स्वच्छ भारत मिशन के लिए मिली राशि नहीं खर्च कर पाएग्रामीण फेस टू के तहत धनराशि को नहीं कर पाए खर्चधनराशि को ग्राम पंचायत सचिव नहीं कर पाए खर्च47 लाख रुपए की जुलाई माह से पड़ी है धनराशि डीपीआरओ ने 8 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस दिया
➡हापुड़- घर में घुसकर चाकू के दम पर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, घर में किशोरी को अकेला देख घर में घुसा पड़ोसी युवक,विरोध करने पर युवक ने किशोरी पर हमला कर किया घायल
हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला
➡सहारनपुर- कल जुमे की नमाज, डॉ.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस, संभल की घटना के चलते जिने में अलर्ट कर दिया गया है,जिले में कल कड़ी सुरक्षा रहेगी,9 जोन, 21 सेक्टर में बांटा जिला, 6 दिसंबर को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किए, महानगर को चार जोन और 9 सेक्टर व 55 सब सेक्टर में बांटा है, 4 सीओ, 9 प्रभारी निरीक्षक, 55 उप निरीक्षक, 150 से अधिक पुलिसकर्मी
➡संभल- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, संभल के थाना बनिया ठेर क्षेत्र की घटना
➡हापुड़- मामूली विवाद में भाई ने भाई को पीटा, मारपीट कर भाई को छत से दिया धक्का,छत से नीचे गिरकर भाई गंभीर घायल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार,पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
थाना हापुड़ देहात के अशोड़ा गांव का मामला
➡बागपत- चार बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप,एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को किया अरेस्ट पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की शुरू
बागपत के रमाला थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- हापुड़ में जंगल में तेंदुए की दस्तक खेतों में काम कर रहे किसान दहशत में आए किसानों ने वन विभाग को दी सूचना गढ़ कोतवाली के गांव पोपाई का मामला
➡कानपुर- ठेका संचालक के बेटे ने बीच सड़क की बमबाजी कर्रही रोड पर बीच सड़क घटना, लोगों में दहशत आरोपी का पीड़ित से पहले ही जमीन का विवाद कानपुर जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- हापुड़ में टप्पेबाजों का आतंक रकम दो गुना करने का लालच देकर ठगी ठेला संचालक को लालच देकर ठगी की 30 हजार रुपए की ठगी कर ठग फरारपीड़ित की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी
नगर कोतवाली के मेरठ रोड का मामला
➡बागपत- 23 अक्टूबर को लापता हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद,अभिनेत्री बनने की चाह में घर छोड़कर मुंबई गई थी युवती युवती को मुंबई से बरामद कर बागपत लाई पुलिस बरामद युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी पुलिस
केकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से लापता हुई थी युवती
➡बागपत- 24 घंटे में एक और पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश घायल,पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली,दोनों घायल गोकशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,दोनों गोकश के पास से तमंचे और बाइक की बरामद
चेकिंग के दौरान फायरिंग कर भाग रहे थे दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले दोनों के खिलाफ दर्ज हैं 10 मुकदमे बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में इदरीशपुर-शिकोहपुर मार्ग पर मुठभेड़
➡नोएडा- नोएडा में अर्जुन अवार्ड विजेता की पति से चेन छीनी,अर्जुन अवार्ड विजेता की पति से बाइक सवारों ने चेन छीनी लूट के बाद दिव्या काकरान ने एक्स पर वीडियो जारी किया, घटना के बाद दिव्या काकरान ने एक्स पर वीडियो जारी किया, सेक्टर-27 में चेन लूट की घटना के बाद वीडियो जारी किया नोएडा जैसी जगह पर आपराधिक घटना होने पर सवाल खड़े किए पोस्ट पर नोएडा DCP ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया थाना सेक्टर-20 इलाके के सेक्टर-27 में बाइक सवारों ने लूटी थी चेन
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,शाम 4.30 बजे महाराष्ट्र पहुंचेंगे पुष्कर सिंह धामी,महायुती सरकार के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे
➡बरेली- बरेली में महिला से क्रूरता की सारी हदें पार, उधारी चुकाने के लिए पति ने कराया दुष्कर्म, बेटी पैदा हुई तो अस्पताल में छोड़कर भागा पति, 6 घंटे बाद नवजात की मौत, एक माह बाद केस, पति ने किराएदार से पत्नी का दुष्कर्म कराया
उधारी की रकम के बदले पत्नी का रेप कराया, घटना के एक माह बाद इज्जतनगर में FIR दर्ज
➡हापुड़- तीर्थ नगरी बृजघाट में मिले युवक के शव की शिनाख्त, तीर्थ नगरी बृजघाट का रहने वाला है मृतक युवक सोनू, शिनाख्त न होने पर पुलिस ने कर दिया था अंतिम संस्कार परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस जांच में जुटी
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के तीर्थ नगरी ब्रजघाट में मिला था शव
➡रायबरेली- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, बारात में डीजे पर चढ़कर डांस करते समय हुआ हादसा, चार अन्य युवक झुलसे, अस्पताल में चल रहा इलाज,डीह थाना क्षेत्र के पूरे उपाध्याय का मामला
➡बलिया- धान खरीद को लेकर डीएम कर रहे क्रय केंद्रों का निरीक्षण,1 नवंबर से 28 फरवरी तक धान की खरीदारी, एक लाख 8 हजार मैट्रिक टन का लक्ष्य, 15500 हजार MT धान की खरीद हो चुकी है – DM
किसानों को 31.5 करोड़ रूपये का भुगतान हो चुका
➡शाहजहांपुर- शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों का आंकड़ा जारी किया, दीपावली के बाद 90 हजार बच्चे स्कूल ही नहीं पहुंचे, बच्चों की हाजिरी बढ़ाने की शिक्षकों की ही जिम्मेदारी,एबीएसए से लेकर शिक्षकों पर अबतक कोई एक्शन नहीं
➡कानपुर-गंगा नदी को मैला कर रहा सीसामऊ नाला, सेल्फी प्वाइंट के चारों तरफ फैली भारी गंदगी, महाकुंभ शुरू होने में सिर्फ 40 दिन ही बचे हैं, गंगा नदी में लगातार गिर रहा सीवर का पानी
➡ग्रेटर नोएडा- ज़ीरो प्वाइंट पर चल रहे धरने को पुलिस ने कराया खत्म,देर रात धरना खत्म कराकर 32 किसानों को किया गिरफ्तार,गिरफ्तार कर सभी किसानों को भेजा गया जेल
मनमर्जी से धरना शुरू करने को लेकर गिरफ्तारी की गई,महापंचायत बुलाने के बाद मनमर्जी से धरना शुरू करने पर गिरफ्तारी दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों ने आज जाने का किया था एलान किसानों को रोकने के लिए भेजा गया जेल
➡बागपत- सुबह अचानक बागपत कस्बे में पहुंचे डीएम और एसपी, DM जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी अर्पित विजयवर्गीय पहुंचे, निरीक्षण कर साफ सफाई,कानून व्यवस्था का लिया जायज़ा
पार्क में वॉक कर रहे लोगों से वार्ता कर सुनी गईं समस्याएं।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO