साहब यह गंगा घाट कोतवाली की पुलिस
अईजी महोदय से निवेदन है कुछ कार्रवाई करिएद
*👉कोतवाली में तैनात कुछ सिपाहियों की न समझी के कारण एक दिव्यांग सहित महिला और 10 वर्ष की बच्ची को पड़ोसियों ने जमकर पीटा दिव्यांग की पत्नी ने कोतवाली गंगाघाट में उक्त दबंगों के प्रति दूसरी बार तहरीर दी मगर दिव्यांग और उसके परिवार की किसी पुलिस कर्मी ने एक न सुनी*
*👉मामला गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र का है जहां परमसुख खेड़ा निवासनी गरीब महिला घरों में चौका बर्तन कर के अपने दिव्यांग पति और 10 वर्ष की बच्ची का भरण पोषण करती है पड़ोस के रहने वाले दबंगों से कुछ दिन पहले पीड़िता के पति का झगड़ा हो गया था जिसकी शिकायत कुछ दिनों पहले दिव्यांग ने गंगाघाट कोतवाली में दर्ज कराई थी जिसकी 3 दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हुई और वह तहरीर मात्र महिला हेल्प डेस्क में टहलती रही उधर मार पीट करने वालों को दिव्यांग द्वारा दी गई तहरीर की जानकारी होते ही उक्त दबंगों ने जाजमऊ चौकी जा कर दिव्यांग के विरुद्ध एक तहरीर दे दी जिसके परिणाम स्वरूप दिव्यांग और उसकी पत्नी को जाजमऊ पुलिस आय दिन परेशान करती रही चू कि दिव्यांग जाजमऊ चौकी जाने में असमर्थ था और संबंधित सिपाहियों से कोतवाली गंगाघाट में उपस्थित होने की बात कही इतने में संबंधित सिपाही भड़क गए और दिव्यांग सहित पत्नी को गाली गलौच करने लगें जब दिव्यांग जाजमऊ चौकी नही पहुंचा तब उक्त दबंगों ने जाजमऊ चौकी के सिपाहियो की शह पा कर कल शाम दिव्यांग सहित उसकी पत्नी और 10 वर्ष की बच्ची को मारा पीटा*
*👉पीड़ित महिला ने पुनः आज कोतवाली गंगाघाट में उक्त दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है अब देखना ये है कि दूसरी बार दी गई तहरीर पर आखिर गंगाघाट पुलिस कोई कार्यवाही करती है या गरीब परिवार यू ही आए दिन मारा पीटा जाता रहेगा और क्या दोनो दबंग जाजमऊ चौकी के सिपाही की मिली भगत से बचते रहेंगे*
*👉संबंधित सिपाही द्वारा बात चीत के साक्ष्य और रिकार्डिंग मौजूद है*
ब्यूरो कानपुर
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट