*कानपुर ब्रेकिंग*
*_झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी–बिमारियों को दे रहे है बढ़ावा .._*
_चौबेपुर और बिठूर दोनों थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कहें या अधिकारियों की लापरवाही जिससे क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ सी आ गयी है।
ये झोलाछाप डॉक्टर चांदी काट रहे हैं। इनकी संख्या दर्जनों में न होकर सैकड़ों में हो गयी है।
जगह-जगह खुली इनकी दुकानों पर मरीजों का उपचार के नाम पर खून चूसा जा रहा है।
प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इन पर कार्रवाई करने की फिलहाल फुर्सत नहीं है।…_
*_झोलाछाप डाक्टरों के यहां किसी भी रोग से पीड़ित कोई मरीज आ जाये तो उसे ठीक करने की गारंटी लेकर उसका उपचार शुरु कर देते हैं।
झोलाछाप चिकित्सकों के पास चार-पांच डिब्बों में रखी दवाइयों से सभी प्रकार के रोगों का उपचार किया जाता है।
मरीज को जरूरत हो या न हो उसे ग्लूकोज के नाम पर ये कथित डाक्टर रंग-बिरंगी बोतल तुरंत लगा देते हैं।_*
बिठूर थाना क्षेत्र के गांव , लोहार खेड़ा कुरसौली, इटरा,
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव, राय गोपालपुर, नहर का पुल, बसंथी,सहजौरा ,पचोर जैसे गांव में फैला रखा है अपना अवैध कारोबार
ब्यूरो रिपोर्ट