*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*19- अक्टूबर – शनिवार*
*1* नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत आज से, PM उद्घाटन करेंगे; 30 लाख से ज्यादा सिविल सर्वेंट शामिल होंगे, हर एक को 4 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी
*2* पीएम मोदी आज करेंगे ‘कर्मयोगी सप्ताह’ का शुभारंभ, सेमिनार और कार्यशालाओं का होगा आयोजन
*3* उपराष्ट्रपति ने पड़ोस में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर जताई चिंता, कहा- छवि खराब करने की कोशिश
*4* अपरंपरागत युद्ध के लिए असामान्य विचारों को अपनाना ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले
*5* रांची में संविधान सम्मान सम्मेलन आज, राहुल गांधी शामिल होंगे, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला भी लेंगे
*6* राहुल गांधी ने महिलाओं के वास्तविक सशक्तिकरण का किया आह्वान, कहा- अपने अधिकारों के लिए लड़ें
*7* तिहाड़ जेल से 872 दिन बाद बाहर आए सत्येंद्र जैन, आतिशी-सिसोदिया ने गले लगाया; मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी
*8* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- सीट शेयरिंग पर दिल्ली में BJP-शिवसेना शिंदे गुट की बैठक; अमित शाह से मिले CM और डिप्टी फडणवीस
*9* बाबा सिद्दीकी मर्डर केस, 5 और आरोपी गिरफ्तार, इनमें दो हिस्ट्रीशीटर, 25 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजे गए; अबतक 9 अरेस्ट और 3 फरार
*10* कलकत्ता -मांगें नहीं मानीं तो फिर शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल; जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को दी चेतावनी
*11* उत्तर प्रदेश में अब कोई नहीं रहेगा गरीब, सीएम योगी की ‘गरीबी मुक्त’ घोषणा के बाद काम में जुटा प्रशासन
*12* पीएम मोदी का आभारी है रूस, एक चैनल पर दिखाई जाती हैं भारतीय फिल्में; पुतिन ने जमकर की तारीफ
*13* जियो फाइनेंस को दूसरी तिमाही में 689 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर 3% बढ़ा, इंटरेस्ट इनकम 205 करोड़ रही; एक साल में 52% चढ़ा शेयर
*14* ZEE एंटरटेनमेंट का मुनाफा 61% बढ़कर ₹209 करोड़, दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹2,000 करोड़ रहा, कंपनी का शेयर 3.77% चढ़ा
*15* दिन की आखिरी बॉल पर कोहली आउट, सरफराज के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की, दूसरी पारी में भारत 231/3; न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे !
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट