सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुलाई बैठक, उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने बुलाई बड़ी बैठक , आज सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग पर होगी बैठक, जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बैठक में बुलाया गया , सभी चुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्री बैठक में बुलाए गए, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में देंगे जरूरी निर्देश, प्रभारी मंत्रियों को सीट जिताने की दी जाएगी जिम्मेदारी
➡लखनऊ – उपचुनाव को लेकर निषाद पार्टी की बैठक आज, निषाद पार्टी के सभी विधायक बैठक में होंगे शामिल, शाम 7 बजे से निषाद पार्टी की होगी बैठक, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद लेंगे बैठक
➡मऊ – अखिलेश यादव के करीबी सपा घोसी सांसद पर केस, घोसी सांसद राजीव राय पर सरायलखंसी थाने में केस दर्ज, जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे राजीव राय, डॉक्टर से अस्पताल के समय में गायब होने की बात पूछी थी, डॉक्टर ने सरकारी काम में बाधा डालने में केस दर्ज कराया, डॉक्टर ने धारा 221,132,352,351(2)के तहत मुकदमा कराया, मरीजों की शिकायत पर जिला अस्पताल गए थे राजीव राय, निरीक्षण में तीन डॉक्टर गायब, चार दलाल मिले थे , कान नाक गला के डॉ सौरभ त्रिपाठी ने दर्ज कराया मुकदमा
➡मथुरा- RSS प्रमुख मोहन भागवत का आज मथुरा दौरा, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी एएसएल ने डेरा डाला.
➡बाराबंकी – विश्व प्रसिद्ध देवा मेले का हुआ उद्घाटन, डीएम की पत्नी सुप्रिया कुमारी ने काटा फीता , देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालु, नामी कलाकार मचाएंगे धूम , वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में होता है मेला.
➡कुशीनगर- पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 121 अपराधियों को पकड़ा, गैंगस्टर,जिला बदर,वांछित अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, 24 घंटे का अभियान चला कर की सभी गिरफ्तारिया, पड़रौना कोतवाली 21 व रामकोला से 23 अभियुक्त गिरफ्तार, कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने अपराधियों को भेजा जेल
➡बहराइच- सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का आगमन आज, आज जनपद पहुंचेंगे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद , PWD बंगले में दोपहर 12 बजे होगा आगमन, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो से करेंगे मुलाकात,. दोपहर 4 बजे वापस लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 2 व्यक्तियों की दर्दनाक म, पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेहड़ा सादात के निवासी थे मृतक तुषार-ऋतिक, भोपा थाने के जानसठ मार्ग की घटना
➡आगरा- आगरा की सड़कों पर मौत का खेल, बीच सड़क पर स्केटिंग कर रहे है युवा, अपनी ही जिंदगी को खतरे में डाल रहे युवा, रिक्शे को पकड़कर युवा कर रहे है स्टंट, बीच सड़क पर स्केटिंग का वीडियो हो रहा वायरल, प्रतापपुरा चौराहे से ईदगाह बस स्टैंड चौराहे का मामला
➡आगरा – हाइवे चेकिंग में ACP ने रुकवाई गाड़ी, एक बाइक पर तीन लोग थे सवार, बिना हेलमेट तेज रफ्तार में चला रहे थे बाइक, ACP के समझाने पर चालक ने पहना हेलमेट, ACP ने हिदायत देकर तीनों को छोड़ा, ACP खेरागढ़ कर रहे थे फतेहपुर सीकरी रोड पर चेकिंग
➡लखनऊ – दो युवकों को डीसीएम ने मारी टक्कर, डीसीएम चालक वाहन लेकर बाराबंकी की ओर भागा, पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, जिले के चिनहट के सेमरा मोड़ की है पूरी घटना
➡कौशाम्बी – पुरखास गांव में अतीक के गुर्गों का आतंक, बंजर भूमि पर अतीक के गुर्गे कर रहे कब्जा, अख्तर हुसैन व असलम पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों के विरोध करने पर दी हत्या की धमकी, दबंगों का धमकी भरा वीडियो आया सामने, पीड़ित तुफैल ने थाने में दी मामले की तहरीर, सराय अकिल थाना के पुरखास गांव का मामला
➡सीतापुर – मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का आज सीतापुर दौरा , अखिल क्षत्रिय महासभा में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत , शाम 5 बजे बीआर गार्डन गोपालपुर पहुंचेंगे प्रभारी मंत्री,
➡कन्नौज – चंदे के विवाद को लेकर दो पक्षो में संघर्ष,. जुमे पर आने वाले चंदे को लेकर हुई मारपीट, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष लगाया मारपीट का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल, हमलावरों की खोज में जुटी कोतवाली पुलिस., छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर का मस्जिद का मामला,
➡हापुड – नहर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, महिला का शव देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, महिला की लूटपाट के हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी, थाना धौलाना के देहरा नहर का मामला.,
➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में चुनावी रैली में पहुंचे सपा प्रमुख,. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान , हम अपने महाराष्ट्र के लोगों से कहना चाहते हैं- अखिलेश, यहां हमें सावधान रहना है और तैयारी रखनी है- अखिलेश, INDIA गठबंधन को हराना भाजपा का लक्ष्य- सपा प्रमुख , बीजेपी किसी भी सीमा तक जा सकती है- पूर्व मुख्यमंत्री.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट, आज एक बार फिर देश के संविधान की जीत- सीएम , सतेंद्र जैन सीना तानकर जेल से बाहर आए- आतिशी, तानाशाही कितनी भी हावी हो घुटने टेकती है- मुख्यमंत्री.
➡दिल्ली – पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, जेल से बाहर आकर AAP संरक्षक से मिले सतेंद्र जैन, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से गले मिले जैन, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली, 50 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत, सत्येंद्र जैन के देश से बाहर जाने पर रोक
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट