*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*18- अक्टूबर – शुक्रवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:* बहराइच हिंसा- 2 आरोपियों का एनकाउंटर; उत्तराखंड में मदरसों के बच्चे संस्कृत पढ़ेंगे; रेल टिकट की एडवांस बुकिंग 4 नहीं, 2 महीने पहले होगी
*1* PM मोदी की NDA के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कहा- हम देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध
*2* वहीं इस बैठक को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, हमने सुशासन के पहलुओं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
*3* मुख्यमंत्रियों की एनडीए बैठक के खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, पीएम ने जोर दिया कि शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, पीएम ने कहा कि हमें ‘प्रो-पीपुल्स, प्रो-गवर्नेंस- P2G2’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाना चाहिए
*4* नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने, 13 मंत्री बनाए, सबसे ज्यादा 5 OBC चेहरे, 2 महिलाएं; आज पहली कैबिनेट मीटिंग
*5* कभी नहीं कहा CM बनना चाहता हूं, नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री बनने के बाद बोले अनिल विज
*6* “LG के आदेश पर दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, एक्साइज कमिश्नर से लेकर DJB CEO समेत 28 IAS की ट्रांसफर-पोस्टिंग
*7* दिल्ली, श्रीनगर समेत देशभर में दिखाई दिया सुपरमून, चांद आकार में 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला नजर आया
*8* उत्तराखंड के मदरसों में संस्कृत पढ़ाई जाएगी, ऑप्शनल सब्जेक्ट रहेगा; मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बोले- राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही लागू करेंगे
*9* आसाम: मंच पर नृत्य करते हुए 18 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजन और स्थानीय लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
*10* इजराइल पर हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार की मौत, PM नेतन्याहू ने पुष्टि की; कहा- हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी
*11* ‘मारा गया हमास प्रमुख सिनवार’, अमेरिका ने भी की पुष्टि; कहा- इजरायल और दुनिया के लिए शुभ दिन
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट