*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*26- नवंबर – मंगलवार*
*1* संविधान दिवस आज, राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, वर्षगांठ पर सिक्का और डाक टिकट जारी होगा; 1949 में इसी दिन कॉन्स्टिट्यूशन अपनाया गया था
*2* संविधान के 75 वर्ष पूरे: आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू; वर्ष भर चलेगा समारोह
*3* केंद्रीय कैबिनेट ने PAN 2.0 को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही इनोवेशन मिशन के लिए 2750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इसके साथ ही वन नेशन और वन सब्सक्रिप्शन को भी लागू करने पर मुहर लगाई गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन का सबसे बड़ा लाभ युवाओं और छात्रों का मिलेगा।
*4* यूपी-महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को रेलवे की तीन योजनाओं की सौगात; यात्रा आसान होगी, ढुलाई लागत घटेगी
*5* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत के बाद पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे। खबरों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस सोमवार देर रात महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे। फडणवीस गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर राज्य में नई सरकार के गठन पर विचार-विमर्श करेंगे
*6* भाजपा के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद फडणवीस को राज्य में मुख्यमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। दिल्ली में राजनीतिक विमर्श से पहले सोमवार रात फडणवीस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी की शादी के भोज में भी हिस्सा लिया।
*7* हेमंत की शपथ का राहुल, ममता और तेजस्वी को न्योता, 28 नवंबर को चौथी बार झारखंड CM की लेंगे शपथ, JMM बोला- ऐतिहासिक होगा कार्यकाल
*8* तेलंगाना ने अडाणी का ₹100 करोड़ डोनेशन ठुकराया, यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए ऑफर किया था, CM बोले- इससे छवि को नुकसान होता
*9* देश का पहला वर्टिकल रेल ब्रिज तैयार; 2 किमी लंबे नए पंबन ब्रिज पर 80 की स्पीड में दौड़ेगी ट्रेन, रामेश्वरम सिर्फ 5 मिनट में
*10* आईपीएस रश्मि शुक्ला को सरकार ने दोबारा नियुक्त किया, महाराष्ट्र डीजीपी का पदभार संभालेंगी
*11* IPL मेगा ऑक्शन- 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च, ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल में शतक लगाने वाले वैभव सबसे युवा
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट