* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*1* किसानों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट… गेहूं-सरसों समेत कई फसलों पर MSP बढ़ाने का फैसला
*2* जयशंकर बोले- आतंकवाद जारी रहा तो व्यापार नहीं होगा, बॉर्डर का सम्मान करने की जरूरत; पाकिस्तान में SCO बैठक में शामिल हुए विदेश मंत्री
*3* आतंकवाद और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते’, इस्लामाबाद में जयशंकर ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को घेरा
*4* नायब सैनी हरियाणा के CM बने रहेंगे, अमित शाह की मौजूदगी में विधायक दल के नेता चुने गए, कल दूसरी बार शपथ लेंगे
*5* उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रैना को हराने वाले सुरेंदर चौधरी डिप्टी CM, कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं
*6* सुप्रीम कोर्ट बोला- केंद्रीय पैनल बिना दांत वाला बाघ, पराली पर पंजाब-हरियाणा सरकारों ने भी एक्शन नहीं लिया, अफसरों पर कार्रवाई करें
*7* 3% बढ़ा DA, मोदी सरकार ने किया ऐलान, दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी
*8* राम मंदिर तो शानदार है…’ अयोध्या पहुंचे इजरायली राजदूत ने रामलला के किए दर्शन, खूब की तारीफ
*9* मुंबई-दिल्ली इंडिगो विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिग, बम होने की मिली थी धमकी, निकली अफवाह
*10* पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा… अनिल विज है मेरा नाम : भाजपा नेता अनिल विज
*11* उत्तराखंड: मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग, खराब मौसम बना वजह
*12* ‘महाविकास अघाड़ी को CM का चेहरा घोषित करने की चुनौती देता हूं’, बोले डिप्टी सीएम फडणवीस
*13* बुधवार को आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महायुति को सीएम चेहरे की घोषणा करने की आवश्यकता नहीं है, हमारे मुख्यमंत्री यहां बैठे हैं। मैं पवार साहब को चुनौती देता हूं कि वे सीएम पद के लिए अपना चेहरा घोषित करें
*14* दो और फ्लाइट्स में बम होने की धमकी, अकासा-इंडिगो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई; 2 दिन में 9 विमानों को मिल चुकी धमकी
*15* भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट- पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द, टॉस तक नहीं हो सका, बेंगलुरु में सुबह से रुक-रुककर वर्षा होती रही
*16* ₹76,502 के ऑल टाइम हाई पर सोना, इस साल अब तक 13,150 रुपए महंगा हुआ, साल के आखिर तक ₹78 हजार तक जा सकता है
*17* देश की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाएगी BEML, ₹867 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला, रोटेटिंग चेयर और ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा; 2026 तक डिलीवरी होगी
*18* सेंसेक्स में 318 अंक की गिरावट रही, ये 81,501 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 86 अंक टूटा; IT और ऑटो शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे
*=============================*