सुबह 7.45 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बहराइच मामले में मुख्यमंत्री स्वयं रख रहे हैं नजर,सीएम योगी खुद कर रहे हैं मामले की मॉनिटरिंग,बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं- सीएम,डीजीपी ऑफिस भी मामले में नजर बनाए हुए है,अब तक डीजीपी ऑफिस से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया,मुख्यमंत्री योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश,उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें- मुख्यमंत्री.
➡लखनऊ- संदिग्ध व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा, जमकर पीटा,अलग-अलग क्षेत्र में रेकी कर घटना को देता था अंजाम ,लोगों ने संदिग्ध को पकड़ कर पारा पुलिस को सौंपा.
➡लखनऊ-बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल का मामला,लोगों ने महाराजगंज रोड पर मूर्ति खड़ी कर की जाम,स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे,
अपने तमाम समर्थकों के साथ बीजेपी विधायक मौजूद,विधायक ने मूर्तियों को विसर्जन के लिए भिजवाया,भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करवाया गया विसर्जन,लोगों को समझाने के बाद विसर्जन कार्यक्रम शुरू हुआ,विसर्जन के लिए गौरैया घाट के लिए रवाना किया गया, विधायक ने चौकी इंचार्ज व इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहराया.
➡बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल का मामला,26 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या की गई,चाकू और गोली मार युवक की हत्या कर दी गई थी,हत्या के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया
तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया, पूरे पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई गई,पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजन रहे मौजूद,परिजनों ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए- परिजन,सभी आरोपियों को मौत की सजा दी जाए- परिजन,पोस्टमार्टम हाउस पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, तीन महीने पहले ही हुई थी मृतक युवक की शादी.
➡नोएडा-दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, घर के बाहर दबंगों ने की मारपीट, लात घूसों से पीटा, आरोपियों की तालाश में जुटी है इलाकाई पुलिस, आरोपी चौड़ा गांव के है निवासी, मौके से हुए फरार,नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा- ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने का मामला,धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, दो शातिर आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 107 एटीएम कार्ड, 7300 नगदी, अवैध तमंचा बरामद ,आरोपी नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों घटनाएं कर चुके हैं,ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने अरेस्ट कर बरामदगी की.
➡हापुड- बुखार से चार दिन में दो मासूम बच्चों की मौत,मासूम बच्चों की मौत से परिवार में छाया मातम,बुखार के कहर से पीड़ित हैं गांव के काफी लोग,स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच में जुटी,
हापुड़ जिले के गांव हरसिंहपुर का मामला.
➡बदायूं- जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात बुजुर्ग की मौत,6 अक्टूबर को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती,अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी सूचना,
जिला अस्पताल स्थित आईसीयू वार्ड का मामला.
➡ बहराइच-महसी में हुए बवाल का खौफनाक वीडियो आया सामने,गोली लगकर मरने वाले व्यक्ति का वीडियो आया सामने,टीन के सहारे छत पर चढ़कर हरे झंडे को फाड़ा था,
हरा झंडा उतार कर व्यक्ति ने फहराया था भगवा झंडा,भगवा झंडा फहराने के बाद किया दुकान पर पथराव,इसी दौरान युवक को मारी गई थी गोली, मौत,वक्त रहते एक्शन में आती पुलिस तो न होता बड़ा हादसा.
➡हरदोई-जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को डंडो से पीटा,बचाने गई छोटे भाई की पत्नी को भी लात, घूसों से पीटाजेठ व जेठ की पत्नी, बेटे पर भी लगाया मारपीट का आरोप,गंभीर घायल अधेड़ व्यक्ति को CHC से किया गया रेफर,शाहाबाद क्षेत्र के रुधियापुर मजरा तड़ेर गांव का मामला.
➡रायबरेली-मूर्ति विर्सजन के दौरान दो पक्षो में हुई मारपीट,मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो राहगीर ने बनाकर किया वायरल,वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,शहर कोतवाली क्षेत्र के राना नगर के पास की घटना.
➡मेरठ-ससुराल से आई महिला की गर्दन काटी,महिला की गर्दन काटकर जंगल में फेंका गया,शॉपिंग के लिये घर से निकली थी महिला,गांव के पड़ोसी युवक ने काटी महिला की गर्दन,आरोपी महिला का बच्चा लेकर हुआ फरार,गंभीर घायल महिला को मेडिकल में कराया भर्ती,विवाद और प्रेम प्रसंग की पुलिस कर रही जांच,थाना परतापुर क्षेत्र के काशी गांव की वारदात.
➡बहराइच-बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला,शूटरों के घर बहराइच पहुंची पुलिस,घर वालों से की पूछताछ, शूटर धर्मराज और शिवा के परिजनों से पूछताछ,जांच रिपोर्ट से डीजीपी मुख्यालय को अवगत कराया गया.
➡मुरादाबाद-हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर थाने से छोड़ने का मामला,एसएसपी सतपाल अंतिल ने दिए जांच के आदेश,सी ओ सिविल लाइन अर्पित कपूर करेंगे जांच,दोषी पुलिस कर्मियों की जांच कर SSP को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट,जनपद के सिविल लाइन थाने का है मामला.
➡रायबरेली-दो भाइयों के बीच मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष,शराब के नशे में भाई ने भाई को जमकर पीटा,मारपीट में एक भाई हुआ गंभीर रूप से घायल,स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
बछरावां थाना क्षेत्र के सेहगो गांव की घटना.
➡रायबरेली-पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शराबियों का तांडव,मूर्ति विसर्जन के बाद शराब पीते वक्त हुई कहासूनी,घण्टो सड़क किनारे होता रहा बवाल व मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौकी के पास का मामला.
➡मऊ- अजान और जय श्री राम के नारे के साथ संपन्न हुआ भरत मिलाप, भगवान श्री राम और भरत का मिलाप देख लोगों की आंखे नम ,इस साल भी भारत मिलाप को लेकर प्रशासन सुरक्षा रही मुस्तैद,
आर आर एफ, पीएसी समेत सभी थानों की फोर्स रही मौजूद,भाई चारगी की मिसाल पेश करता है जनपद का भरत मिलाप,हजारों की संख्या में भरत मिलाप देखने पहुंचे लोग,
मऊ जनपद के शाही कटरा मैदान में संपन हुआ भरत मिलाप.
➡बदायूं- पूर्व अमीन की उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत,गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर काटा हंगामा,कंपाउंडर पर शराब पीकर इंजेक्शन लगाने का आरोप, प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, परिजनों को शांत कराया, परिजनों ने पोस्टमार्टम से मना किया,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के माहेश्वरी अस्पताल का मामला.
➡गाजियाबाद-पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़,जिलाबदर अपराधी लूट के मामले में गिरफ्तार,जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में लगी गोली,मसूरी थाना क्षेत्र के गंगनहर के पास हुई मुठभेड़.
➡अम्बेडकरनगर-मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क पर जमकर मारपीट, मारपीट के दौरान अफरा-तफरी का रहा माहौल,पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का वीडियो वायरल,
मूर्ति आगे-पीछे करने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, 2 गुटों में मारपीट के दौरान कुछ लोगों को आई चोट, अलीगंज क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान का मामला.
➡अमरोहा-रामलीला मंचन के समय कलाकारों में मारपीट,विजयदशमी के दिन मंच पर कलाकारों में मारपीट,श्रीराम और रावण बने कलाकारों के बीच मारपीट हुए,मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,आपस में झगड़ रहे कलाकारों को लोगों ने बचाया,थाना गजरौला क्षेत्र के सलेमपुर का मामला.
➡फिरोजाबाद- पुलिस और गो तस्कर बदमाश के बीच मुठभेड़,10 हज़ार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली,कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद,
पुलिस अन्य साथियो की तलाश में जुट गयी हैं,थाना अरांव पुलिस द्वारा की गई मुठभेड़ की कार्रवाई.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट