*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*13- अक्टूबर – रविवार*
👇🏻
*1* दागी और भ्रष्ट अधिकारी किए जाएंगे रिटायर! PM मोदी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
*2* ढाका पूजा मंडप पर हमले को लेकर भारत की बांग्लादेश को दो टूक! कहा- ‘हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो’
*3* देशभर में दशहरे का सेलिब्रेशन, दिल्ली के लाल किला में हुआ रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक लगाया
*4* WHO की सलाह: जरूरी टीके लगवाएं, अनावश्यक एंटीबायोटिक से करें परहेज; टाली जा सकती हैं असमय मौतें
*5* बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे, फंड देना बंद करे सरकार; NCPCR की सिफारिश
*6* दशहरा रैली में आदित्य बोले- महाराष्ट्र में खोखा सरकार, उद्धव गुट ही असली शिवसेना; शिंदे बोले- MVA सरकार नहीं हटती तो महाराष्ट्र पीछे रहता
*7* उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में कहा, मैं भाजपा के हिंदुत्व के संस्करण में विश्वास नहीं करता, इसलिए मैंने भाजपा से नाता तोड़ लिया। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, मैं दिल्ली के इस शासन और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हूं
*8* मेरे पास मेरे पिता बालासाहेब ठाकरे की विरासत है। हम असली शिवसेना हैं और बालासाहेब ठाकरे का नाम मेरे साथ है। इस मौके पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने आरएसएस को नसीहत देते हुए कहा कि, आरएसएस को आत्मचिंतन करना चाहिए कि क्या वह आज की ‘हाइब्रिड’ भाजपा से सहमत है।
*9* ‘हमें हिंदू होने पर गर्व, कुछ लोगों को आती है शर्म’, दशहरा रैली में बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
*10* दशहरा रैली को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि- हमने शिवसेना को उन लोगों से मुक्त कराया जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया। सीएम शिंदे ने आगे कहा, पहले सभी को लगता था कि शिंदे सरकार 2-3 महीने में गिर जाएगी, लेकिन सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए। अगर सरकार नहीं हटाई गई होती, तो महाराष्ट्र बहुत पीछे रह गया होता
*11* NCP अजित गुट नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक; पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
*12* बाबा सिद्दीकी हत्या: शरद पवार ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, CM बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे
*13* हरियाणा चुनाव-कांग्रेस ने 20 सीटों की लिस्ट EC को भेजी, आरोप- 99% चार्ज वाली EVM पर भाजपा जीती, खड़गे बोले- पूरा देश कह रहा था कांग्रेस जीतेगी
*14* गुजरात के मेहसाणा में मिट्टी धंसने से हादसा, 9 मजदूरों की मौत, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
*15* भारत ने की छक्कों की बारिश, सात साल पुराना रिकॉर्ड टूटा; संजू-सूर्यकुमार के बीच 173 रन की साझेदारी
*16* भारत बांग्लादेश -टी20 में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने सूर्यकुमार, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी,रनों के लिहाज से भारत की टी20 में तीसरी बड़ी जीत।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट