दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡मुंबई – फिल्म अभिनेता गोविंदा को संदिग्ध हालत में गोली लगी, घर में आज सुबह 5 बजे गोविंदा को गोली लगी, बताया जा रहा कि लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चली थी, डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करके पैर से गोली को निकाला, गोली कैसे चली, किसने चलाई अभी ये स्पष्ट नहीं, अभी गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं, बेटी टीना साथ में है, गोविंदा की पत्नी सुनीता कोलकाता से मुंबई निकल चुकीं, बताया जा रहा कि आज गोविंदा भी कोलकाता जाने वाले थे, घटना के बाद से मुंबई पुलिस गोविंदा के घर पर मौजूद, गोविंदा के स्टाफ से घटना की जानकारी ले रही पुलिस
➡लखनऊ – पी गुरु प्रसाद को आवास-शहरी नियोजन का अतिरिक्त चार्ज, पी गुरू प्रसाद को प्रमुख सचिव आवास का चार्ज, नितिन रमेश गोकर्ण कल हुए थे रिटायर, प्रमुख सचिव राजस्व एवं खाद्य औषधि प्रशासन हैं प्रसाद, नितिन रमेश गोकर्ण के रिटायरमेंट के बाद अतिरिक्त चार्ज
➡लखनऊ – ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा का बयान, अखिलेश यादव पर मंत्री एके शर्मा ने निशाना साधा, अखिलेश उनका मीडिया सेल मक्खी की तरह- शर्मा, ये लोग मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे- एके शर्मा, गंदगी देखते नहीं कि उससे चिपक जाते हैं- एके शर्मा, ‘काशी में कूड़ा उठान तकनीकी कारण से विलंब हुआ था, कुछ ही देर में उसी दिन कूड़ा उठा लिया गया था- शर्मा
➡लखनऊ – हज यात्रा 2025 की आवेदन तिथि हुई समाप्त, तीन बार बढ़ाई गई हज आवेदन की तिथि, हज यात्रा के लिए नहीं आए अधिक आवेदन, यूपी से सिर्फ 17,120 लोगों ने किया आवेदन, 2025 हज यात्रा के लिए सबसे कम आवेदन
➡लखनऊ – ओलंपिक, पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी ने सम्मानित किया, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहा भव्य कार्यक्रम, 6 सामान्य और 8 पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मान, खिलाड़ियों को 22 करोड़ 70 लाख की धनराशि दी गई, पैरालंपिक खिलाड़ियों को 20.30 करोड़ की राशि मिली, प्रतिभागी खिलाड़ियों को 10-10 लाख की धनराशि मिली, ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल, पारूल चौधरी सम्मानित, अनु रानी, प्राची और प्रियंका को सम्मानित किया गया, पैरालंपिक में सुहास LY, अजीत सिंह सम्मानित किए गए, प्रवीण कुमार, प्रीति पाल, सिमरन, दीपेश कुमार सम्मानित, साक्षी कसाना, यश कुमार, प्रवीण कुमार सम्मानित किए गए, सुहास एलवाई, अजीत सिंह को 4-4 करोड़ की धनराशि मिली
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, ओलंपिक, पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह, हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान होगा- सीएम, हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम हो – सीएम योगी, हर ग्राम पंचायत में ओपन जिम का निर्माण हो- सीएम, गांव-गांव किट भी उपलब्ध कराया जा रहा- सीएम योगी, ओलंपिक में जाना ही बड़ी बात है – सीएम योगी, पीएम मोदी के प्रयासों का परिणाम दिख रहा – सीएम, प्लेयर्स के लिए बेहतर कोच होने चाहिए- सीएम योगी, खिलाड़ियों ने देश-प्रदेश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया- सीएम
➡लखनऊ – मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले ओपी राजभर, ‘वन नेशन वन इलेक्शन लागू तो 2029 में विधानसभा चुनाव, राजभर ने कहा नियम लागू हुआ तो 2029 में चुनाव होंगे
➡लखनऊ – पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव की जांच तेज, विजय और उनके परिवार के खिलाफ जांच शुरू हुई, वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत की भी जांच , विजय बहादुर पर जमीन के घपले, फर्जीवाड़ा के आरोप, सरकारी जमीनों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप, टेंडर में घपला, निर्माण कार्यों को घूस लेने का भी आरोप, अवैध कॉलोनी बनवाने, आय से अधिक संपत्ति का आरोप, शासन के आदेश पर विजय के खिलाफ जांच में तेजी आई, विजय बहादुर यादव 7 साल तक बीजेपी के नेता रहे हैं, अभी कुछ माह पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे, बीजेपी में रहते विजय बहादुर ने अरबों की संपत्ति बनाई, सूत्र बता रहे हैं कि बुलडोजर एक्शन की तैयारी चल रही है
➡लखनऊ – इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे सीएम योगी, ओलंपिक, पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, खेल मंत्री गिरीश यादव मौजूद
➡लखनऊ- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अभियान की शुरुआत की, सीएचसी अलीगंज पहुंचे थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, रैली निकालकर साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद, फॉगिंग एवं एंटीलार्वा छिड़काव का प्रशिक्षण दिया गया, बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी प्रशिक्षित किए गए, सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ का दिया गया नारा, डिप्टी सीएम ने फॉगिंग के लिए 16 फॉगिंग मशीन दी.
➡बाराबंकी – जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी पर केस, जिला कृषि अधिकारी ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस, कर्मचारी आरके पाल ने पत्नी के नाम से फर्म बनाई , SK इंटरप्राइजेज को पल्लेदारी का काम देने का प्रयास, SK इंटरप्राइजेज को ब्लैकलिस्ट कर केस दर्ज किया गया, नगर कोतवाली में आरके पटेल, पत्नी शिवकुमारी पर केस
➡गोंडा – दबंग दुकानदार की दबंगई आई सामने , बेटे पर खौलता दूध और पिता की पिटाई की, दुकानदार के हमले से पिता-बेटा दोनों घायल , दोनों लोगों का सीएचसी पर हो रहा इलाज , दबंग दुकानदार की गोहन्ना चौराहे पर दुकान, मामूली बात पर युवक पर फेंका खौलता दूध, शिकायत करने गए पिता की कर दी पिटाई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर लिखा मुकदमा, कोतवाली मनकापुर के गोहन्ना गांव का मामला
➡मेरठ – देशव्यापी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला, UPSTF की मेरठ यूनिट ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा, डाक अधीक्षक अलीगढ़ से सेटिंग कर होता था फर्जीवाड़ा, एसटीएफ ने भर्ती गैंग के 13 आरोपी गिरफ्तार किये हैं, आरोपियों के पास कई बोर्ड,विवि की फर्जी मार्कशीट बरामद, डाक अधीक्षक का सरकारी ड्राइवर वीकल यादव गिरफ्तार, वर्तमान में अलीगढ़ में तैनात है डाक अधीक्षक संजय कुमार, मैनपुरी में ड्राइवर, डाक अधीक्षक की साथ-साथ तैनाती रही है, गैंग और डाक अधीक्षक के बीच ब्रिज का काम करता था वीकल, भर्ती गैंग के सरगना साजिद ने हर अभ्यर्थी से वसूले है 4 लाख, मार्कशीट बनाने से लेकर फिजिकल वेरिफिकेशन तक का ठेका, 45 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती देशभर में चल रही है, अलीगढ़ सिविल लाइन थाने में लिखा गया है भ्रष्टाचार का केस
➡श्रावस्ती – श्रावस्ती में बेकाबू राप्ती नदी ने मचाई बड़ी तबाही, राप्ती नदी की तबाही से 400 बीघा फसल बर्बाद, इकौना के लैबुढ़वा में नदी के कहर से लोग परेशान, खेत, मकान, भोजन सब चढ़े राप्ती नदी की भेंट, कई ग्रामीण 3 दिनों तक भूखे पेट रहने को मजबूर, इकौना तहसील के लैबुडवा गांव में बाढ़ से लोग परेशान
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग, बेखौफ बाइक सवारों ने युवक पर की फायरिंग,घर के पास चक्कर काट रहे बाइक सवार को टोका था, चक्कर काटने के लिए रोका, दबंगों ने कर दी फ़ायरिंग, युवक के घर की दीवार पर लगी गोलियां, फायरिंग करते हुए बाइक सवार दबंग हुए फ़रार, फ़ायरिंग,बदमाशों का वीडियो CCTV कैमरों में हुआ क़ैद, पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की शुरू,सूरजपुर थाना क्षेत्र जुटी पाली गांव की घटना.
➡अमरोहा – सरकारी शिक्षक ने प्राथमिक विद्यालय में की आत्महत्या, प्रधानाध्यापक के कक्ष में फांसी के फंदे पर लटककर दी जान, प्रधानाध्यापक कक्षा में फंदे से लटकता मिला संजीव का शव, शिक्षक संजीव ने छोड़ा सुसाइड नोट, मौके पर लोगों की भीड़, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक का शव पोस्टमार्टम को भेजा, सुसाइड नोट में दो शिक्षकों और BSA पर उत्पीड़न का आरोप, शिक्षक राघवेंद्र सिंह, सरिता,BSA से दुखी होकर आत्महत्या की, गजरौला क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर का मामला
➡मुरादाबाद – दबंगों ने मिनी स्टेडियम में छात्राओं से की छेड़छाड़, दबंगों ने छात्राओं के पास घुसने की कोशिश भी की, खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रही थी छात्राएं, दबंगों ने टीचर सहित कई लोगों से की मारपीट, हंगामे और बवाल के दौरान छात्राओं में भगदड़, स्टेडियम में हंगामे का वीडियो आया सामने, 20 से 25 दबंगों ने मचाया जमकर तांडव, मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की घटना
➡अम्बेडकरनगर – अम्बेडकरनगर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, एक ही गांव की दो युवतियों की मौत से कोहराम, अज्ञात कार सवार टक्कर मारकर मौके से फरार, अज्ञात कार सवार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, महारुआ थाना क्षेत्र के सरहरी गांव की घटना
➡नोएडा – मुक़दमे में वादी महिला की बीच सड़क पर पिटाई, महिला को लाठी-डंडों से तीन लोगों ने पीटा, महिला पर मुक़दमा वापस लेने का बनाया गया दबाव, महिला के मना करने पर लाठी-डंडों से सड़क पर पीटा, पीड़ित महिला ने पुलिस में दी शिकायत, FIR दर्ज, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सालारपुर इलाक़े की घटना
➡दिल्ली – 3 अक्टूबर को मोदी कैबिनेट की बैठक होगी, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक, कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट में मिलेगी मंजूरी
➡दिल्ली – बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं रुकेगी- सुप्रीम कोर्ट, लोगों की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं – सुप्रीम कोर्ट, सड़क के बीच धार्मिक निर्माण गलत- सुप्रीम कोर्ट, अवैध मंदिर, दरगाह को हटाना होगा- सुप्रीम कोर्ट, हमारे निर्देश सभी धर्मों के लिए एक होंगे- सुप्रीम कोर्ट
➡दिल्ली – कल देशभर में स्वच्छता अभियान चलाएगी BJP, केंद्रीय मंत्री, पदाधिकारी अलग-अलग कार्यक्रमों में रहेंगे, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर देशभर में स्वच्छता अभियान, खादी भंडार से कपड़े भी खरीदेंगे बीजेपी नेता
➡दिल्ली-किसानों एवं किसान संगठनों से मुलाकात करेंगे कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे मुलाकात, नई दिल्ली के पूसा परिसर में करेंगे किसानों से भेंट, किसान हित में लिए गए निर्णयों के संबंध में करेंगे चर्चा.
➡दिल्ली – घोसी से सपा सांसद राजीव राय ने पत्र लिखा, गृह मंत्री अमित शाह को राजीव राय ने पत्र लिखा, अपनी सुरक्षा को लेकर राजीव राय ने पत्र लिखा, पत्र में मऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए, खुद को मिल रही धमकियों का भी जिक्र किया, सांसद राजीव राय ने शाह से सुरक्षा की मांग की
➡दिल्ली – अग्रिम विवेचना पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट को आगे की जांच का आदेश देने से बचना चाहिए- SC, बिना साक्ष्य अग्रिम विवेचना के आदेश देने से बचें – SC, जस्टिस बीआर गवई, केवी विश्वनाथन की कोर्ट का आदेश
➡हरिद्वार – हरिद्वार वासियों को धामी सरकार की सौगात, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीटें मंजूर, सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट