*दोपहर की बड़ी खबरें……………….*
➡मुंबई – फिल्म अभिनेता गोविंदा को गोली लगी, गलती से गोली चलने से गोविंद घायल, लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोविंदा को लगी गोली, रिवॉल्वर साफ करते समय पैर में लगी गोली, गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया
➡चेन्नई – सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती, पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में कराया भर्ती
➡लखनऊ – ठगी के आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से भागने का मामला, वडोदरा के होटल में पुलिसवालों ने की थी खातिरदारी, नौ करोड़ की ठगी का आरोपी है विराज त्रिवेदी , होटल एपेक्स में पुलिसवालों ने दो दिनों तक ठहराया था, सूत्रों के मुताबिक पूरा खर्च आरोपी की तरफ से उठाया गया
➡लखनऊ – 39077 कर्मियों का रुकेगा सितंबर माह का वेतन, मानव संपदा पोर्टल पर नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, 30 सितंबर संपत्ति विवरण देने की अंतिम तारीख थी, 788506 कर्मियों ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया
➡लखनऊ – शिकायतों के निस्तारण में सीएम योगी का सख्त रुख, कई जिलों के DM-SP को सुधार के लिए कहा गया, IGRS, CM हेल्पलाइन,संपूर्ण समाधान दिवस की समीक्षा, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, बैठक में कई जिलों के अफसरों की लापरवाही पाई गई
➡लखनऊ – शिकायतों का निस्तारण करने में लखनऊ DM अव्वल, मुख्य सचिव ने डीएम सूर्यपाल गंगवार की तारीफ की, अगस्त माह में लखनऊ में सबसे ज्यादा शिकायतों का निस्तारण, औरैया, लखीमपुर, मेरठ, गोरखपुर DM का अच्छा प्रदर्शन, सहारनपुर DM ने भी शिकायतों का अच्छे से निस्तारण किया
➡लखनऊ – शक्ति भवन में ई ऑफिस कार्यशाला का आयोजन, यूपीपीसीएल अध्यक्ष आशीष गोयल कार्यशाला में रहे मौजूद, ई ऑफिस से कामों में आएगी तेजी – आशीष गोयल, ई ऑफिस से विभाग की बनी रहेगी गोपनीयता- आशीष
➡अयोध्या – भदरसा गैंगरेप मामले से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्य आरोपी मोईद खान पर लगा गैंगस्टर एक्ट, मोईद खान और नौकर राजू खान पर लगा गैंगस्टर , ,राम जन्मभूमि थाने के थाना इंचार्ज कर रहे जांच , विवेचक को कोर्ट से आरोपियों की मिली 25 दिन की रिमांड, 25 अक्टूबर तक विवेचक देवेंद्र पांडे मामले की करेंगे जांच, पीड़िता से राजू खान की डीएनए रिपोर्ट हुई है मैच, मामले की चल रही जांच, HC में पेश हुई थी डीएनए रिपोर्ट
➡कुशीनगर – फेक करेंसी कांड से जुड़ी बड़ी खबर, नौशाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 अभियुक्तों को पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, मोहम्मद रफी, औरंगजेब, नौशाद को खोली हिस्ट्रीशीट, शेख जमालुद्दीन, परवेज, मुस्तकीम की खोली हिस्ट्रीशीट, दो शातिर पशु तस्करों को भी बनाया हिस्ट्रीशीटर , पुलिस ने 8 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की
➡बागपत – गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर मिली पैरोल, राम रहीम को 20 दिन की पैरोल हुई मंजूर, कोर्ट में राम रहीम की पैरोल पर सशर्त की तय, EC ने हरियाणा जाने, चुनाव प्रचार पर लगाई रोक, आज सुनारिया जेल से बागपत पहुंचा राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा बरनावा आश्रम में रहेगा राम रहीम
➡मेरठ – 5 दिन डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी का मामला, 3 राज्यों में दबिश देकर 4 साइबर क्रिमिनल अरेस्ट किए, पुलिस ने अपराधियों के खातों में 39 लाख सीज कराए , साइबर क्रिमिनल्स के गैंग में 40 से ज्यादा एक्टिव गुर्गे , महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के निवासी है आरोपी, एक ही आरोपी के खाते में 90 लाख रुपये ट्रांसफर हुए है, पांडव नगर के वृद्ध सूरज प्रकाश, उनकी पत्नी से ठगी हुई
➡रायबरेली – फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का मामला आया सामने, बेलदार की मृत्यु का प्रमाणपत्र दो जिलों से हुआ जारी, फतेहपुर जिले में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत थे बेलदार , पीडब्ल्यूडी कर्मी का जारी हुए दो-दो मृत्यु प्रमाणपत्र , नौकरी,सेवाकाल देयकों के भुगतान की मांग की, खुलासा , दोनों जिलों के डीएम से जांच कराने का किया अनुरोध, रायबरेली और फतेहपुर से जारी हुआ मृत्यु प्रमाणपत्र, आरोपी वीडीओ विजय यादव के पास का गांव है कंदरावां, आरोपी वीडीओ वर्तमान समय में जेल में है बंद, सलोन में भारी संख्या में बनाए गए थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र
➡रायबरेली – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी की जांच शुरू, विवेचक कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों से ली जानकारी, सुदर्शन फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से जानकारी ली, जांच में मुख्य आरोपी टेक्नीशियन के पद पर था तैनात , ठगी के बाद नौकरी छोड़कर हुआ था फरार , सीएम के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आए अधिकारी, 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जाएगी जौनपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का मामला
➡मिर्जापुर – मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हत्या, मंदिर के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, युवक के पिता ने दी थी दान पात्र चोरी की तहरीर, चोरी के आरोपी,तहरीर देने वाले के बेटे के बीच में कहासुनी, चोरी के आरोपी ने मंदिर पुजारी के बेटे को गोली मारी, मिर्जापुर कोतवाली देहात के गुरसंडी का घटना
➡मुजफ्फरनगर – पैसे के अभाव में IIT में दाखिले से चूके अतुल का मामला, सुप्रीम कोर्ट के CJI ने अतुल कुमार को दिलाया दाखिला, IIT धनबाद को एक सीट बढ़ाकर दाखिले के आदेश दिए, साढ़े 17 हजार रूपये अभाव में दाखिले से वंचित रहा अतुल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दाखिला, छात्रावास की सुविधा मिलेगी, IIT में अतुल कुमार का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला
➡दिल्ली – गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य रमनजोत सिंह को धमकी, गुरुद्वारे के पास खड़ी कार पर धमकी भरा नोट मिला, सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश में लगी पुलिस
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, दिल्ली में आने से कभी किसानों को रोकते हैं- केजरीवाल, दिल्ली आने से कभी लद्दाख के लोगों को रोकते हैं- केजरीवाल, क्या दिल्ली किसी एक शख्स की बपौती है? – केजरीवाल, दिल्ली में आने का सब को अधिकार है- अरविंद केजरीवाल, निहत्थे शांतिपूर्ण लोगों से इन्हें क्या डर लग रहा?- केजरीवाल ।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट