*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे*
*03- दिसंबर- रविवार*
*किसकी होगी जीत, किसे करना होगा पांच साल का इंतजार, चुनावी राज्यों में रविवार को मतगणना का त्योहार,4 राज्यों का कौन होगा सरताज, फैसला होगा आज; मतगणना कुछ देर में*
*1* गहलोत और वसुंधरा राजे की बागियों पर रहेगी तिरछी निगाहें, 57 सीटों के नतीजे करेंगे खेल
*2* जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए. सीएम गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा वह सरकार बनाएगी.
*3* राजस्थान: जीत का दावा करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि “राजस्थान की जनता को कुछ घंटों में भ्रष्टाचारी और प्रदेश को लूटने वाली सरकार से छुटकारा मिलने वाला है
*4* केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस तरह यह स्पष्ट है कि “सूरज पूर्व में ही उगेगा, उतना ही ये भी स्पष्ट है कि इस बार बीजेपी ही सरकार बनाएगी.” निर्दलीयों से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि “यह सब एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है, लेकिन यह तय है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है.
*5* राजस्थान इलेक्शन रिजल्ट, 199 सीटों का पहला रुझान 9 बजे तक; किसकी सरकार बनेगी, 12 बजे तक साफ हो जाएगा
*6* MP की 230 सीटों का रिजल्ट, पहला रुझान 9 बजे तक; किसकी सरकार बनेगी, 12 बजे तक तस्वीर होगी साफ
*7* कांग्रेस-भाजपा ने रिजल्ट से पहले बुक कराए हेलिकाॅप्टर और प्लेन, निर्दलीयों-बागियों से संपर्क में बड़े नेता; वसुंधरा मंदिरों में पहुंचीं, गहलोत पार्टी प्रत्याशियों से मिले
*8* हारे तो घटेगा कद, जीतने पर भी टेंशन; चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की उलझनें बढ़ी
*9* 4 राज्यों में नतीजों से पहले जीत के अपने-अपने दावे, वसुंधरा राजे ने मंदिरों में की पूजा, कमलनाथ के सीएम बनने वाले लगे पोस्टर
*10* चुनावी राज्यों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, डीके शिवकुमार समेत कई बड़े नेताओं को मिली जिम्मेदारी
*11* सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से अपील-सदन चलने में सहयोग करें, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार; महुआ पर फैसला लोकसभा स्पीकर करेंगे
*12* इसरो प्रमुख बोले- गगनयान मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री तैयार, 2025 में उड़ान भरने का इंतजार कर रहे
*13* CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- लोकतंत्र में सरकार को कमजोर वर्ग के लोगों के साथ खड़े होना चाहिए, अल्पसंख्यक का पक्ष भी सुनना ज़रूरी
*14* बुलेट ट्रेन के लिए 100KM का ट्रैक तैयार, 230 KM तक खंभे लगाने का काम भी पूरा
*15* पार्टी की चिंता मत करो, लोगों पर ध्यान दो; शरद पवार ने भतीजे अजित पर कसा तंज, पवार बोले- जो पार्टी छोड़ गए उनकी चिंता नहीं, वक्त आने पर बताऊंगा कितने विधायक हमारे साथ
*16* शरद पवार बोले- BJP के साथ कभी नहीं जाऊंगा, अजित के खुलासे पर बोले- जिसने चुपके से शपथ ली, उसे गंभीरता से नहीं लेता
*17* मुंबई के गिरगांव इलाके में बिल्डिंग में लगी आग, 2 लोगों की मौत; 3 को रेस्क्यू किया गया
*18* आज आ रहा है चक्रवाती तूफान, कश्मीर में 0 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान; 54 ट्रेनें भी रद्द
*19* कमला हैरिस ने फलस्तीनियों की मौत पर जताई चिंता, गाजा में निर्दोषों की रक्षा के लिए इस्राइल को दी सलाह
*20* IND Vs AUS सीरीज का 5वां टी-20 आज, ऑस्ट्रेलिया से पहली बार एक सीरीज में 4 मैच जीतने का मौका।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट