शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡कठुआ – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे फिर मंच पर पहुंचे, मंच तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने किया था चेकअप, जम्मू को स्टेटहुड हम जरुर देंगे-मल्लिकार्जुन खरगे, मेरे उम्र 83 साल हो चुकी हैं- मल्लिकार्जुन खरगे, इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं- मल्लिकार्जुन खरगे, ‘जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे,तब तक मैं ज़िंदा रहूंगा’,आपकी बात सुनूंगा,आपके के लिए लड़ूंगा- खरगे
➡जम्मू कश्मीर – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, रैली में सम्बोधन करते अचानक से स्टेज पर बेहोश हुए, कठुआ में रैली के दौरान अचानक बिगड़ी तबियत, तबियत ख़राब होने की पूरी पुष्टि अभी नहीं हुई है, डॉक्टर की टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद
➡हरियाणा – बीएसपी अध्यक्ष मायावती कल करेंगी जनसभा, करनाल में चुनावी जनसभा को करेंगी संबोधित, नया विस्तार अनाज मंडी मैदान में होगी जनसभा
➡लखनऊ – कम सर्किल रेट को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे गौरव टिकैत, LDA,आवास विकास की अधिग्रहण नीति का विरोध, अधिग्रहण की जा रही जमीनों में कम सर्किल रेट का आरोप, जमीनों में कम सर्किल रेट को लेकर चल रहा प्रदर्शन, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में चल रहा धरना प्रदर्शन
➡सीतापुर – फर्जी कॉपीराइट क्लेम कर धोखाधड़ी करने वाले 2 बदमाश अरेस्ट, आरोपी गूगल से इंस्टा प्रो 2 ऐप डाउनलोड करते थे, पीड़ितों की असली ID से फोटो, डेटा कर लेते थे डाउनलोड, फिर फोटो,डेटा अपलोड कर खुद की ID को असली बताकर करते थे क्लेम, खुद की आईडी को असली बताकर पीड़ितों को करते थे ब्लैकमेल, आरोपियों द्वारा 600 से अधिक लोगों को किया गया है ब्लैकमेल, कोतवाली देहात, सर्विलांस टीम ने किया मामले का खुलासा
➡रायबरेली – रायबरेली में NHAI विभाग की लापरवाही से हो रहे हादसे, हाईवे के किनारे जानलेवा गड्ढे में समाई पत्रकार की बाइक, बाइक के साथ ही एक कार भी गड्ढे में हुई गायब, जिम्मेदार अधिकारी अनजान, हो सकता है बड़ा हादसा, हादसे में बाल-बाल बचा बाइक सवार पत्रकार, लखनऊ- प्रयागराज हाईवे पर बने जानलेवा गड्ढे, शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के मामला
➡मऊ – आयुर्वेद के नाम पर संचालित अस्पताल पर छापा, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर मारा छापा, अस्पताल में अवैध तरीके से कराई जा रही थी डिलीवरी, सीएमएस ने किया अस्पताल खाली करने की कार्रवाई, एक मरीज को सदर अस्पताल में कराया गया शिफ्ट, मऊ के भीटी ग़ालिबपुर स्थित प्रिंस अस्पताल का मामला
➡हरदोई – कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 13 बालिकाएं बीमार, 13 किशोरियों की तबीयत बिगड़ी, सीएचसी में भर्ती, घटिया खाना मिलने से बालिकाओं की तबीयत बिगड़ रही,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साण्डी का मामला
➡मिर्जापुर – बीफ कटने की सूचना पर रामबाग मोहल्ले में तलाशी, एसपी सिटी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, शहर कोतवाली के रामबाग मोहल्ले में है बूचड़खाना, कसाई मोहल्ले के दो घरों में मिला संदिग्ध मांस, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद पहुंची पुलिस फोर्स, फ्रीजर में संदिग्ध मांस के बाद कई घरों की तलाशी, शहर कोतवाली के रामबाग के कसाई बाड़ा का मामला
➡हाथरस – पैसे मांगने को लेकर 2 महिला भिखारियों में मारपीट, एक दूसरे के एरिये में जाकर पैसे मांगने को लेकर विवाद, मंदिर के सामने बीच सड़क पर दोनों में चले लात घुसे, दोनों महिला भिखारियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र सासनी गेट के पास का मामला
➡कौशाम्बी – दारोगा और सिपाही पर FIR के आदेश, विशेष SC/ST कोर्ट ने FIR के दिए आदेश, दलित महिला से अभद्रता के मामले में कार्रवाई, दारोगा दिलीप यादव, सिपाही सौरभ यादव पर FIR के आदेश, घर में घुसकर महिला के साथ की थी अभद्रता, कौशाम्बी थाना क्षेत्र की घटना
➡सोनभद्र – पुलिस, सर्विलांस टीम ने गांजा तस्कर गैंग का किया खुलासा, लग्जरी कार सवार तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, ओड़िसा नंबर की कार से 76 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद, गांजा मिर्जापुर, प्रयागराज डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे तस्कर, डिलीवरी मंगाने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिस की माने तो बरामद गांजा की कीमत 12 लाख रूपये, चोपन क्षेत्र के परासपानी चोरपनिया जंगल के पास का मामला
➡आगरा – आत्महत्या का वीडियो हो रहा वायरल, प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या, पड़ोस में रहने वाली महिला से थे प्रेम संबंध, प्रेम प्रसंग की चैट सोशल मीडिया पर वायरल, एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी का मामला
➡दिल्ली – यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, अखिलेश यादव अपराधियों को संरक्षण देते है- भूपेंद्र, अपराधियों,कब्जा करने वालों पर बुलडोजर कार्रवाई-भूपेंद्र, किसी निर्दोष,बेगुनाह के यहां बुलडोजर नहीं चला- भूपेंद्र, बलात्कार के आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है- भूपेंद्र, ऐसी कार्रवाई पर राजनीति नहीं होनी चाहिए- भूपेंद्र
➡दिल्ली – उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार में एक और विवाद, हाईकोर्ट के सीजे की शपथ में मंत्रियों को नहीं मिला न्योता, अभी तक हर बार कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया जाता था, LG हाउस से सिर्फ CM को शपथ में आने का न्योता मिला
➡दिल्ली – मोदी सरकार का एक और किसान हितैषी निर्णय, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने दी जानकारी, गैर-बासमती चावल के निर्यात को खोलने की मंजूरी, न्यूनतम निर्यात मूल्य के मूल्य निर्धारण को मंजूरी, 490 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य तय, परबॉइल्ड और ब्राउन चावल पर शुल्क घटकर 10%, खाद्य तेलों के आयात शुल्क को बढ़ाकर 20% किया, अन्य उपकरणों को जोड़ने पर प्रभावी शुल्क 27.5%, रिफाइंड तेल पर मूल शुल्क बढ़ाकर 32.5% किया, प्याज पर निर्यात शुल्क घटाकर 20% किया गया, निर्णय से प्याज उत्पादक किसानों को ठीक दाम मिलेंगे, राष्ट्रीय नाशीजीवी निगरानी प्रणाली भी लॉन्च की गई
➡दिल्ली – डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा करेंगी प्रेसवार्ता, दो शूटरों की गिरफ्तारी के बारे में बताया जाएगा, नांगलोई इलाके में हुई गोलीबारी के बारे में बताएंगी
➡दिल्ली – केजरीवाल के पत्र के बाद एक्शन में आप सरकार, सोमवार से जमीन पर उतरेगी पूरी दिल्ली कैबिनेट, दिवाली तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की तैयारी, अलग-अलग इलाकों में सड़कों का मूल्यांकन करेंगे-आतिशी, अगले सप्ताह से युद्ध स्तर पर शुरू होगा होगा-आतिशी, PWD की 1400 किमी सड़कें रिपेयर की जाएंगी-आतिशी
➡देहरादून – हरियाणा में सीएम पुष्कर धामी करेंगे जनसभा, रेवाड़ी,गुरुग्राम और सोहना में होगी चुनावी जनसभा, हरियाणा में 10 सालों से बीजेपी की सरकार-धामी, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा का विकास-धामी, 2014 से पहले बड़े-बड़े घोटाले हरियाणा में होते थे-धामी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट