आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आवाहन पर कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जनपद इकाई उन्नाव द्वारा स्थानीय डीएसएन कॉलेज में एक धरने का आयोजन किया गया यह धरना सरकार द्वारा की जा रही शिक्षक विरोधी नीतियों के कारण किया गया। वास्तव में वर्तमान सरकार का रवैया शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति तानाशाही पूर्ण हो रहा है। एनपीएस ओ पी एस और यूपीएस के चक्रव्यूह में ऐसा उलझाया जा रहा है कि किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है । महामंत्री डॉ विपिन सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ओ पी एस का नाम भूल गई है। वह उसके बदले एनपीएस यूपीएस आदि स्कीम ला रही है और इसके आधार पर शिक्षकों का ध्यान भटकाने का कार्य कर रही है वास्तव में पुरानी पेंशन ही सबसे मजबूत विकल्प है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर विनय यादव ने बताया कि जो नई पेंशन योजना सरकार द्वारा अभी लाई गई है उसमें यदि कोई कर्मचारी नौकरी पूरा किए बिना नौकरी से निकाल दिया जाता है अथवा वह नौकरी छोड़ देता है उस दशा में भी उसे पेंशन 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात ही प्राप्त हो सकेगी जो की हम सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के हितों का कुठाराघात है। प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि समस्त महाविद्यालय में कार्य अवधि 5 घंटे है लेकिन डीएसएन कॉलेज में यह अवधि 6 घंटे की है और 6 घंटे रुकने के लिए प्राचार्य द्वारा जबरदस्ती की जा रही है वास्तव में इस महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। धरने के पश्चात शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय जिलाधिकारी महोदय से मिलने गया तथा एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को सौपा गया । कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रदीप गुप्ता, प्रोफेसर ममता चतुर्वेदी, प्रोफेसर सुनील वर्मा, प्रोफेसर हेमेंद्र सिंह, प्रोफेसर राजेश श्रीवास्तव ,डॉक्टर सुनीता, डॉक्टर रचना, डॉक्टर रोहित मिश्रा सहित जनपद के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
ब्यूरो कानपुर
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट