*कानपुर नगर*
**पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन के नेतृत्व में प्रशासन चुस्त दुरुस्त*
कोहना थाने की पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर युवक की लापता स्कूटी की तलाश की
*आज 18 सितंबर को दिनेश चंद्र गुप्ता मीरपुर कैंट निवासी अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार हेतु भैरव घाट पर अपनी स्कूटी से आए थे*
रानी घाट चौकी क्षेत्र से उनकी स्कूटी लापता हो गई
*चौकी इंचार्ज रानी घाट गौरव कुमार की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए*
कुछ ही घंटे के अंदर लापता स्कूटी को बरामद कर युवक के सुपुर्द किया
*सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से कुछ घंटे के अंदर युवक की लापता स्कूटी बरामद कर लिया*
युवक अपनी स्कूटी UP 78HQ1433 को पाकर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है।
*पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।*
स्कूटी को बरामद करने में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी गौरव कुमार, उप निरीक्षक यूटी मृत्युंजय सिंह ,उप निरीक्षक यूटी संजय सिंह, का.विकास चौधरी , होम गार्ड सुंदर सिंह व होम गार्ड राजोल सिंह भदौरिया की अहम भूमिका रही।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट