शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- DGP प्रशांत कुमार ने जिलों के अफसरों को दिए निर्देश, बारावफात और विश्वकर्मा जयंती को लेकर निर्देश दिए, सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग हो, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर विशेष निगरानी रखें, भ्रामक,आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई करें, चौराहों पर लगे CCTV कैमरें एक्टिव किए जाए, मोबाइल फूट पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जाए, शोभा यात्राओं,जुलूसों में पुलिस सुरक्षा के प्रबंध किए जाए, बैरियर-पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्धों की चेकिंग करें.
➡लखनऊ – बिजली मीटर में रिमोट लगाकर हो रही बिजली चोरी, सराय माली खां में मीटर में पकड़ी गई बिजली चोरी , कम खपत वाले कनेक्शनों की जांच में हुआ खुलासा, सहायक अभियंता ने अपने सामने मीटर चेक किया, 11.3 किलोवाट तक की जा रही थी बिजली की चोरी , उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की धारा में मुकदमा, ठाकुरगंज डिवीजन के सराय माली खां का मामला.
➡लखनऊ- नगर निगम कार्यकरिणी बैठक में लिया गया फैसला, बैकुंठ धाम और श्मसान घाट में रेट बोर्ड लगाए जाएंगे, 12 घंटे के लिए 500 रुपए में पानी टैंक देगा निगम, 24 घंटे के लिए 1000 रुपए देने होंगे-नगर निगम, अतिक्रमण के लिए जोनल की जिम्मेदारी तय की गई, 25-25 भूत पूर्व सैनिक सभी जोन में प्रवर्तन कार्य देखेंगे, स्थायी और अस्थायी दोनों अतिक्रमण हटाएगी ये टीम, लेबर अड्डे में टीन शेड की व्यवस्था करवाई जाएगी, लाला लाजपत राय की मूर्ति चौक के पार्क में लगाई जाएगी.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले मंगेश के परिजन, सुल्तानपुर ज्वैलरी लूट में मंगेश का हुआ था एनकाउंटर, एनकाउंटर को लेकर सरकार पर सपा निशाना साध रही है, तथाकथित एनकाउंटर में मंगेश का जीवन चला गया-अखिलेश, परिवार का कहना है 2 सितंबर को पुलिस ले गई थी-अखिलेश, 5 को मंगेश यादव का एनकाउंटर दिखाया गया-अखिलेश , प्रकरण में गहन जांच,सख्त कार्रवाई की जरुरत-अखिलेश, भाजपा ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया है.
➡गोंडा- गोंडा में घाघरा के जलस्तर ने पकड़ी रफ्तार, महज 6 घंटे में 52 सेंटीमीटर बढ़ा जलस्तर , 3 बैराजों से नदी में छूटा 5 लाख क्यूसेक पानी , सवा 4 लाख क्यूसेक पानी नदी में डिस्चार्ज, 75 हजार क्यूसेक पानी आना अभी बाकी, डिस्चार्ज पानी से नदी डेंजर लेवल से 30 सेंमी ऊपर, देर शाम तक जलस्तर और ऊपर जाने के आसार
डीएम ने सभी बाढ़ चौकियों को किया अलर्ट, बाढ़ खंड के अफ़सर बंधों पर करेंगे कैंप-डीएम.
➡नोएडा – गे डेटिंग ऐप के ज़रिए ब्लैकमेल करने वाले 2 लोग अरेस्ट, ग्रैण्डर, ब्लुट गे डेटिंग एप पर बना रखी थी प्रीमियम प्रोफ़ाइल, ग्राइंडर, ब्लड गे डेटिंग ऐप पर बना रखी थी प्रीमियम प्रोफ़ाइल, लोगों के साथ डेट कर संबंध बनाने के वीडियो कर लेते थे शूट, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगते थे, आरोपियों ने दर्जनों लोगों से अब तक लाखों की कर चुके ठगी, समाज में नाम खराब ना हो इसलिए पीड़ित नहीं करता शिकायत, पुलिस ने एक शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट, फेज़ 2 पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट
➡पीलीभीत- गली में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पन्नी में पैक कर नवजात के शव को अज्ञात ने फेंका, शव को कुत्तों को नोचता देख लोगों की शव पर पड़ी नजर, शव को क्षत विक्षत अवस्था में देख लोगों में गुस्सा, पुलिस शव फेंकने वाले की तलाश के CCTV खंगाल रही, बीसलपुर कोतवाली के बख्तावर लाल मोहल्ले का मामला.
➡बदायूं- CHC पर डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का मामला , पीड़ित ने CM को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग की , बिल्सी थाना पुलिस को भी पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया, 6 सितंबर को डिलीवरी के लिए आई प्रसूता की हुई थी मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर 10 हजार मांगने का आरोप लगाया, प्रसूता की मौत के बाद DM ने SDM को जांच के निर्देश दिए, पीड़ित ने स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजें, बिल्सी क्षेत्र के गुधनी निवासी पीड़ित परिवार कर रहा शिकायत.
➡सुल्तानपुर- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले राकेश टिकैत, चोरी डकैती सच्ची है, एनकाउंटर झूठे है- राकेश , कानून व्यवस्था पर बोले राकेश टिकैत- टिकैत, सत्तासीन पर बुलडोजर कब चल रहे- टिकैत, दूसरों पर ज्यादा चल रहे हैं- राकेश टिकैत, इंसाफ बिल्कुल ठीक हो तो कोई दिक्कत नहीं, चुनाव में बेईमानी करेगी बीजेपी तो जीत जाएगी, ईमानदारी से चुनाव लड़ेगी तो हार जाएगी- राकेश , हरियाणा में 60 से ज्यादा सीटों से हारेंगे- राकेश .
➡सीतापुर – कोटेदार पर विद्यालयों का राशन गबन करने का आरोप, 171 कुंतल विद्यालयों का राशन गबन करने का आरोप, प्रधान ने कोटेदार पर लगाया फर्जी हस्ताक्षर करके का आरोप, 120 कुंतल गेहूं, 51 क्विंटल चावल उठा लेने का आरोप, प्रधान ने मामले की जिला पूर्ति अधिकारी से की शिकायत, राशन गबन करने वाले कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की, सीतापुर जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र का पूरा मामला.
➡एटा- अज्ञात शव की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 2 दोस्तों ने की थी दोस्त की निर्मम हत्या, 1 सोने की चेन और 5500 रुपए भी लूटे थे, मृतक विजेंद्र को दोस्तों ने बहाने से बुलाया था, आरोपियों ने एटा के ग्राम मितन में फेंकी थी बॉडी, पुलिस ने FIR दर्ज कर 12 घंटे के अंदर किया खुलासा, जलेसर क्षेत्र के जलेसर हाथरस रोड से आरोपी अरेस्ट.
➡शामली- महेंद्र सिंह टिकैत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, निधन के 13 साल पर जारी हुआ है एनबीडब्ल्यू, महेंद्र सिंह टिकैत समेत 10 लोगों के खिलाफ NBW, कोर्ट में डेथ सर्टिफिकेट जमा न होने से NBW जारी , खंदरावली में दिल्ली हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया था, जाम लगाने के मामले में महेंद्र सिंह टिकैत नामजद थे, पुलिस ने कैराना ACJM कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया.
➡मेरठ- बारिश से जर्जर मकान की छत गिरी,बड़ा हादसा, गर्भवती महिला सहित 3 बच्चे मलबे में दबे, 2 मासूम बच्चों की मलबे में दबकर हुई मौत, गर्भवती मां और एक मासूम बच्चा हुआ घायल, 2 साल की इनाया,4 साल के बिलाल की मौत, पुलिस और लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकाला, पिछले 48 घंटों से मेरठ में जारी है रिमझिम बारिश, थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव मोड़ खुर्द का मामला.
➡कुशीनगर- सचिव ने जीवित जगदीश को पेपरों में मार डाला, मृत घोषित बुजुर्ग जीवित होने के लिए काट रहा चक्कर, कागजों में हेरफेर ने जगदीश को बना दिया मुर्दा, पेंशन के लिए 69 साल के बुजुर्ग ने दिया था आवेदन, मौके से जांच के दौरान जगदीश को बताया मरा हुआ, समाधान दिवस में पहुंचा बुजुर्ग तो सामने आया मामला, एसडीएम को तहरीर देकर बुजुर्ग ने लगाई मदद की गुहार, खड्डा विकासखंड के ग्राम सभा सोहरौना का मामला.
➡मथुरा- किसान नेता राजकुमार तोमर, ADM (FR) बीच नोक-झोंक,. राजकुमार तोमर, योगानंद पांडेय के बीच तीखी नोक-झोंक, डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान, राजकुमार तोमर ने कल प्रदर्शन का किया ऐलान, आगरा मंडल के सभी जनपदों में प्रदर्शन का किया ऐलान, भाकियू अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष हैं राजकुमार तोमर.
➡मऊ – चेयरमैन प्रतिनिधि ने गणेश मल्ल की दबंगई , पंचायत कार्यालय में सभासद राजकुमार राजभर को पीटा, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया चक्काजाम, पूर्व BJP नेता उज्जवल मिश्रा सहित महिलाओं ने किया प्रदर्शन, सीओ और पूर्व बीजेपी नेता को दी चेतावनी, पुलिस ने चक्काजाम कर रहे लोगों हटाया , सीओ ने कार्रवाई का दिया आश्वासन , मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत का है मामला.
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जांच के दिए आदेश , झांसी के सरकारी वकील की जांच के दिए आदेश, ये पद के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है-हाईकोर्ट, सरकारी वकील आपराधिक के पद का दुरुपयोग हुआ, यूपी सरकार को मामले की जांच करने का निर्देश दिए, गृह सचिव व्यक्तिगत रूप से इसे देखें- हाईकोर्ट, कार्रवाई के बारे में कोर्ट को सूचित किया जाए-हाईकोर्ट.
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जांच के दिए आदेश , झांसी के सरकारी वकील की जांच के दिए आदेश, ये पद के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है-हाईकोर्ट, सरकारी वकील आपराधिक के पद का दुरुपयोग हुआ, यूपी सरकार को मामले की जांच करने का निर्देश दिए, गृह सचिव व्यक्तिगत रूप से इसे देखें- हाईकोर्ट, कार्रवाई के बारे में कोर्ट को सूचित किया जाए-हाईकोर्ट.
➡गोंडा – शहर में भारी वाहनों की एंट्री हुई जानलेवा , पतीसा निवासी युवक को गंवानी पड़ी जान, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, हादसे में पतीसा गांव के राजेश की गई जान, सीओ यूपी सिंह ने ट्रक का किया पीछा, ट्रक समेत चालक को किया गिरफ्तार, नगर के राजेंद्र नाथ लाहिड़ी चौराहे का मामला
➡रायबरेली- रायबरेली में एसआईबी व जीएसटी टीम का छापा, नोएडा, लखनऊ से आये अधिकारियों ने की छापेमारी, PCI इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा, कंपनी के दस्तावेजों को खंगालने में जुटी टीमें, नोएडा में रजिस्टर्ड है PCI इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी, रायबरेली के तीन अलग अलग दफ्तरों में हुई छापेमारी, जल निगम में ठेकेदारी का कार्य कर रही है कंपनी, डिप्टी कमिश्नर ने कहा नोएडा ऑफिस भेजी जाएगी रिपोर्ट, शहर के तुलसी नगर समेत तीन स्थानों हुई छापेमारी.
➡अमेठी- आदमखोर सियार के आतंक से दहशत में हैं ग्रामीण, सियार ने पिछले दिनों 5 लोगों पर किया जानलेवा हमला, रात में घरों के पास आता सियार, करता हमला- ग्रामीण, सियार के हमले से अभी तक कई लोग घायल- ग्रामीण, सियार के हमले के बाद गांव पहुंची थी वन विभाग की टीम , आक्रोशित ग्रामीणों ने एक सियार को मार गिराया, आज भी सियार ने महिलाओं पर किया जानलेवा हमला, महिलाओं ने किसी तरीके से भाग कर बचाई थी जान, फुरसतगंज थाना क्षेत्र के भदैया महमूदपुर का मामला.
➡अयोध्या- डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया युवक का शव, युवक की विषैले जंतु के काटने से हुई थी मौत, पिता ने मौत की वजह जानने के लिए की थी फरियाद, वीडियोग्राफी के बीच कब्र से निकाला गया शव, थाना तारुन के बेलगरा गांव का मामला
➡उन्नाव- मस्जिद में मौलवी रखने के विवाद में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में लाठी डंडे के साथ ही चली गोली, फायरिंग में छर्रे लगने से चार लोग घायल हुए, विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष से 8 लोग,दूसरे पक्ष से 7 लोग घायल, 3 घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, मौरावां थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव का मामला.
➡उन्नाव- पुलिस हिरासत से भागा अभियुक्त फिर पकड़ा गया, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को दोबारा पकड़ा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तरा, पाटन स्थित पुल के पास से किया गिरफ्तार, गैंगस्टर अतुल पुलिस अभिरक्षा से कल हुआ था फरार, एसपी ने 3 दोषी पुलिस कर्मियों को किया था निलंबित.
➡मऊ – होटल के एक कमरे में मिले करीब 10 संदिग्ध, कमरे में 10 व्यक्ति कर रहे थे मीटिंग, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ, कोतवाल , सभी सन्दिग्ध लोगों से सीओ ने की पूछताछ, 9 व्यक्ति जनपद, एक व्यक्ति हरियाणा का रहने वाला, आपस में किसी कार्य को लेकर कर रहे थे मीटिंग, शहर कोतवाली के सहादतपुरा इलाके का मामल
➡प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति को किया कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्की की कार्रवाई, मीरखपुर उपहार में .1025 हेक्टेयर जमीन कुर्क, 6 करोड़ की कीमत बताई जा रही जमीन की कीमत, कैंट थाने की पुलिस ने की कार्रवाई.
➡नोएडा – मोबाइल लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा , पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 11 फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद, पकड़े गए बदमाश नोएडा NCR क्षेत्र में करते थे लूट, मुंबई से आकर नोएडा में घटनाओं को दे रहे थे अंजाम, सेक्टर 49 थाना पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा.
➡मैनपुरी – पक्के मकान का लेंटर गिरने से युवक घायल, कमरे में बैठकर खाना खाने जा रहा था युवक, पिछले कई वर्षों से पुराने मकान में रह रहा था युवक, घायल को तत्काल किशनी सीएचसी में कराया भर्ती, किशनी नगर के मौहल्ला हवेली का मामला.
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हुए, लोगों की दुआ से बाहर आया- केजरीवाल, लाखों लोगों ने प्रार्थना की- केजरीवाल, भगवान ने मेरा साथ दिया-अरविंद केजरीवाल, जेल की सलाखें कमजोर नहीं कर पाई-केजरीवाल, मेरा हौंसला और ताकत 100 गुना बढ़ी-केजरीवाल, रिहाई के बाद भावुक हुए सीएम केजरीवाल, साजिश पर सत्य की जीत हुई है-केजरीवाल, मैं देशविरोधी ताकतों से लड़ता रहूंगा- केजरीवाल
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट