सुबह 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- निगोहा में प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुरानी रंजिश मे चलवाई गई ताबड़तोड़ गोली , पूर्व जिला पंचायत मंसाराम रावत व अन्य पर आरोप, कार से उतरते ही घात लगाए बदमाशों ने बरसाई गोलियां, गंभीर घायल प्रॉपर्टी डीलर PGI के ट्रामा सेंटर में भर्ती , दो गोली पीठ में फंसे होने के चलते हालत नाजुक, ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार, दो माह पूर्व हुई थी प्रॉपर्टी डीलर शहंशाह की शादी, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, निगोहा थाना क्षेत्र के मरिख नगर की घटना
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत जी की जयंती आज, जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे CM, सुबह 10.15 बजे लोक भवन प्रांगण, लखनऊ में कार्यक्रम, 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, 41 अवर अभियंताओं को मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र, राज्य मंत्री अरुण कुमार व के पी मलिक होंगे शामिल, सुबह 10.30 बजे लोक भवन सभागार में होगा कार्यक्रम
➡लखनऊ – लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव के लिए काउंटिंग आज, 2 साल से ज्यादा वक्त के बाद हुआ था चुनाव, 3800 अधिवक्ता मतदाताओं ने चुनाव में वोट डाला, अध्यक्ष पद के लिए 6,महासचिव के लिए 2 प्रत्याशी, कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए 22 पदों पर हुआ मतदान
➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली सफलता, बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास मिला विदेशी सोना , फ्लाइट संख्या एफडी 146 से लखनऊ पहुंचा था यात्री, बैग में 1 किलो सोने की एक ईट समेत 1 रिंग बरामद, सोने की कीमत लगभग 73.50 लाख रुपए बताई जा रही
➡ग्रेटर नोएडा- सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन आज, दोपहर 2.15 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे ग्रेनो, इंडिया एक्सपोमार्ट जाएंगे मुख्यमंत्री योगी , पीएम मोदी के दौरे को लेकर करेंगे निरीक्षण, शाम 6 बजे से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, मंडल के पुलिस अफसरों के साथ भी करेंगे मीटिंग, 11 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन PM
➡बहराइच- बहराइच में 5वां खूनी भेड़िया पकड़ा गया , रात से चल रहे कॉम्बिंग के बाद पकड़ा गया , एक और बाकी है उसे भी जल्द पकड़ा जाएगा- डीएफओ, ग्रुप में आकर हमला करते थे भेड़िये- डीएफओ, अब तक कई लोगों का शिकार कर चुके हैं भेड़िए, कई दिनों से लगातार इलाके में फैली थी दहशत, हमले कर कई लोगों को किया था घायल, दस की मौत हुई
➡कानपुर- विजिलेंस टीम ने मुख्य आरक्षी को घूस लेते पकड़ा, 15 हजार रुपये की घूस लेते शहनवाज खान गिरफ्तार, टीम ने मुख्य आरक्षी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय बाबुपुरवा,कमिश्नरेट में था तैनात
➡एटा – मालगाड़ी की चपेट में आया होमगार्ड गौरव, मौत, थाना रिजोर के क्षेत्र के गांव कुंवरपुर का निवासी था, जलेसर सिटी स्टेशन मास्टर ने कोतवाली को दी सूचना, पुलिस ने होमगार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जलेसर अवागढ़ मार्ग रेलवे फाटक के पास का मामला
➡आगरा – भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन का अलर्ट, आगरा जिला प्रशासन ने की एडवाइजरी जारी, अलर्ट के लिए दामिनी एप डाउनलोड करने की सलाह, मेघ गर्जन, वज्रपात का किया गया अलर्ट जारी, मेघ गर्जन, वज्रपात से कटी फसल को होगा नुकसान, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट
➡रायबरेली- दिनदहाड़े बियर की दुकान से युवक ने की चोरी, चोरी करते चोर का वीडियो CCTV में हुआ कैद , पैसे बाहर फेंककर भागने की फिराक में था चोर, दुकान संचालक व अन्य लोगों ने पड़कर पुलिस को सौंपा, बछरांवा थाना क्षेत्र के कुंदनगंज स्थित रिलायन्स फैक्ट्री की घटना
➡कानपुर – सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन आक्रोशित, परिजन जीटी रोड जाम करके कर रहे थे हंगामा, शांत करवाने गई पुलिस के ऊपर की पत्थरबाजी, पुलिस संग झड़प का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने बल का प्रयोग करके उपद्रवियों को भगाया , जनपद के थाना चकेरी के जीटी रोड का है मामला
➡मिर्जापुर – जहरीले सांप के काटने से दो बच्चियों की मौत, सोते समय दोनों बच्चियों को सांप ने काटा था, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत, 4 वर्षीय परी व ढाई वर्षीय श्वेता की हुई है मौत, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी, राजगढ़ थाना क्षेत्र के चंदनपुर ग्राम की है घटना
➡आगरा- रिवॉल्वर, कारतूस के साथ युवक की फोटो वायरल, प्रधान ने युवक पर लगाया धमकाने का आरोप, फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित ने की सुरक्षा की मांग, थाने में दी तहरीर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस, फतेहपुर सीकरी के गांव पतसाल का मामला
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस का मनचलों पर एक्शन, नाबालिग से छेड़छाड़ के 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों मनचलों की खूब की खातेदारी, रास्ते में नाबालिग से कर रहे थे दोनों छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी तौसीन-शालिम को भेजा जेल, मुजफ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने की कार्रवाई
➡संभल- महिला से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूटी चेन, 3 सितम्बर को बाइक पर पति संग जा रही थी ससुराल, बाइक सवार बदमाश हुए टोल टेक्स के सीसीटीवी में कैद, एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी पीड़ित की रिपोर्ट, थाना बनिया ठेर क्षेत्र के मुरादाबाद चंदौसी रोड का था मामला
➡झांसी – सियार का आतंक जारी बुजुर्ग पर किया हमला, बुजुर्ग पर हमले के चलते क्षेत्र में फैली दहशत, अपने खेत से घर लौट रहा था घायल बुजुर्ग, झांसी के टहरौली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡हरदोई – एयरटेल टॉवर से दूसरी बार 2 लाख रुपए के उपकरण चोरी, पहले भी इसी टॉवर से 4 अजना उपकरण हो चुके हैं चोरी, टॉवर की ऊंचाई पर लगे 4 अजना उपकरण हुए फिर चोरी, शाहाबाद कोतवाली के ऐगवां गांव का है पूरा मामला.
➡देवरिया – सभासदों ने राजस्व निरीक्षक को जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो CCTV कैमरे में हुआ कैद , सदर कोतवाली में 4 सभासदों के खिलाफ केस दर्ज, मामूली विवाद को लेकर दोनों में हुआ था विवाद, नगर पालिका देवरिया का है पूरा मामला
➡बदायूं – संदिग्ध हालातों में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जिला अस्पताल से युवक को हायर सेंटर रेफर किया, सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम की घटना
➡संभल – घर के दरवाजे पर खेल रहा ढाई वर्षीय मासूम गायब, मासूम के गायब होने पर परिजनों में मचा हड़कंप, भीख मांगने वाली अज्ञात महिला पर अपहरण का शक, पुलिस केस दर्ज कर मासूम की तलाश में जुटी, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरासी का मामला
➡रायबरेली- रायबरेली में दबंगों को नहीं रहा पुलिस का भय, दबंगों ने युवक को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा, पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो
➡हरियाणा- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज करेंगे नामांकन, लाडवा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं सीएम सैनी, नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम करेंगे जनसभा.
➡दिल्ली – कांग्रेस के चुनावी राज्यों के पर्यवेक्षकों की बैठक, आज दोपहर 3 बजे AICC मुख्यालय में होगी बैठक, झारखंड, हरियाणा में लगे पर्यवेक्षक बैठक में लेंगे हिस्सा, J&K, महाराष्ट्र में लगे पर्यवेक्षक बैठक में लेंगे हिस्सा, कांग्रेस अध्यक्ष और सेंट्रल वार रूम के सैंथिल लेंगे बैठक
➡दिल्ली- हरियाणा से जुड़ी इस वक्त की बड़ी ख़बर , कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, सूत्रों के हवाले से बड़ी राजनीतिक खबर , भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर जताई है नाराजगी
➡दिल्ली- जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, कांग्रेस पार्टी ने 19 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया, लंगाटे से इरशद अब गनी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, उधमपुर वेस्ट से सुमित मंगोत्रा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित, हीरानगर से राकेश चौधरी जाट कांग्रेस प्रत्याशी बने, रामगढ़ से यशपाल कुदल कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए, जम्मू वेस्ट से ठाकुर मनमोहन सिंह कांग्रेस प्रत्याशी बने
➡अमेरिका- अमेरिका दौरे पर हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी , आज राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी में रहेंगे, भारतीय समुदाय के लोगों से करेंगे बातचीत, कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट