*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*08- सितंबर – रविवार*
*1* जम्मू-कश्मीर में पहली बार एक ध्वज और एक संविधान के तहत हो रहे चुनाव, घाटी में जमकर बरसे अमित शाह
*2* विदेश मंत्री जयशंकर आज तीन देशों के छह दिनी दौरे पर जाएंगे, वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श होगा
*3* मणिपुर के मुख्यमंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, गवर्नर के साथ देर रात की लंबी बैठक
*4* PAK सेना ने कबूला- कारगिल-जंग में हमारे सैनिक मारे गए, पहली बार आर्मी चीफ बोले- हजारों पाकिस्तानियों ने देश और इस्लाम के लिए कुर्बानी दी
*5* रामविलास पासवान की नेमप्लेट से नाला ढकने पर भड़के चिराग, बोले- ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं, हाजीपुर में मेरे नेता मेरे पिता के नाम की नेमप्लेट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया,जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, नेमप्लेट को पुनः सम्मानजनक स्थान पर लगाया जाए,और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो,,और इस घटना का जो भी दोषी होगा उस पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी
*6* दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे यूएई के क्राउन प्रिंस, मुंबई के बिजनेस फोरम में होंगे शामिल,विदेश मंत्रालय (एमईए) के मुताबिक, यूएई के क्राउन प्रिंस नौ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे।
*7* हरियाणा- पहले इनेलो, फिर जेजेपी ने मारी बाजी; 15 साल बाद कांग्रेस की किस्मत बदल पाएंगी जुलाना की बहू विनेश फोगाट?
*8* अजित पवार बोले- परिवार में फूट समाज को पसंद नहीं, मैंने यह अनुभव किया, भूल स्वीकारी; पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़वाया था
*9* असम में बिना एनआरसी नहीं बनेगा आधार कार्ड, CM हिमंत का बड़ा फैसला; कहा- घुसपैठियों पर लगेगी रोक
*10* 30 साल की उम्र वाले दें ध्यान: लैपटॉप-मोबाइल का करते हैं अधिक उपयोग; हो सकते हैं BP और दिल की बीमारी का शिकार,बीके अस्पताल की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन गर्ग ने बताया कि अस्पताल में हृदय रोग विभाग में प्रतिदिन करीब 50 से 60 मरीज आते हैं। इनमें 30 से 35 मरीज 35 साल से कम उम्र के हैं
*11* आंध्र-ओडिशा सहित कई राज्यों में 10 तक भारी बारिश के आसार; तेलंगाना में अब तक 29 की मौत
*12* उभरते बाजारों के निवेश इंडेक्स में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा, आ सकता है 36000 करोड़ रुपये तक का निवेश
*13* भाला फेंक में नवदीप का रजत सोने में बदला; भारत की झोली में सातवां स्वर्ण; ईरानी एथलीट अयोग्य करार
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट