दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अखिलेश यादव के बयान पर जयवीर सिंह का पलटवार, सुल्तानपुर एनकाउंटर के बाद अखिलेश के बयान पर बोले, अपराधी अपराधी होता है उसकी जाति नहीं देखी जाती-जयवीर, समाजवादी पार्टी अपराधियों की पार्टी है-जयवीर सिंह, सपा अपराधियों के साथ खड़ी रहती है-जयवीर सिंह, इसलिए कार्रवाई पर सपा को तकलीफ हो रही है-जयवीर
➡लखनऊ – जम्मू कश्मीर में अकेले दम दिखायेगा रालोद, जम्मू विधानसभा चुनाव में रालोद लड़ेगी चुनाव, जम्मू में पार्टी 10 से 15 सीट पर लड़ेगी चुनाव, रालोद पार्टी के विस्तार की कवायद में जुटी है, एनडीए गठबन्धन में शामिल रालोद आकेले लड़ेगी चुनाव, जम्मू विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ नहीं लड़ेगी चुनाव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने डेरा डाला, जम्मू विधानसभा चुनाव को देखते हुए डाला है डेरा
➡लखनऊ – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, “46 में 56” का दावा करने वाले अपने लोग बैठाए हैं-अखिलेश, हास्यास्पद,अपुष्ट दावा करने वाले अपने लोग बैठाए हैं-अखिलेश, ये लोग सभी प्रमुख पदों पर अपने लोग बैठाए हैं-अखिलेश यादव , ‘सभी प्रमुख पदों पर 100 में 100 अपने ही लोग बैठाए हुए हैं’, क्या वो औरों को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं-अखिलेश, या फिर किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते हैं-अखिलेश यादव, भाजपा अंदरूनी अविश्वास का शिकार है-अखिलेश यादव , आदेश का आधार न्याय होना चाहिए, जाति नहीं-अखिलेश
➡लखनऊ – चाइनीज मांझे को लेकर लखनऊ HC में हुई सुनवाई, दाखिल जनहित याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की, अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने दाखिल की जनहित याचिका, चाइनीज मांझे की वजह से आम पब्लिक घायल हो रही, आम पब्लिक और पशु पक्षी घायल हो रहे हैं, मांझे की आयात व बिक्री पर रोक लगाने की मांग की, कोर्ट ने अगली सुनवाई पर कार्रवाई की सूची तालाब की, मामले में 25 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री ने बाराबंकी सड़क हादसे का संज्ञान लिया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, सीएम योगी ने परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश, मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए
➡लखनऊ – ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव से की पूछताछ, 8 घंटे की लंबी पूछताछ में ईडी ने कई सवाल किये, सांपों के जहर की सप्लाई को लेकर सवाल किये, रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई का आरोप, गाने में सांपों के इस्तेमाल को लेकर साध रहा चुप्पी, ईडी अब कोर्ट में अब करेगी आरोप पत्र दाखिल, एल्विश,गायक फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त करेगी ईडी, ईडी ने दोनों की कमाई की जानकारी भी जुटाई है, गायक ने गले में सांप को डालकर कर गाया था गाना, इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी
➡लखनऊ – लखनऊ में अब हैदर कैनाल होगा अतिक्रमण मुक्त, डीएम ने नगर निगम को अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, 14 किलोमीटर में 50 हेक्टेयर क्षेत्रफल में है अतिक्रमण, DM ने नगर निगम को अतिक्रमण मुक्त के दिये निर्देश, कुकरैल की तर्ज पर अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश, एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण हटाएं-DM
➡लखनऊ – काली सूची की कंपनियों को दी गई जिम्मेदारी, ऐसी कंपनियों को स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा, खराब स्मार्ट मीटर लगाने पर काली में डाला गया था, गोवा में स्मार्ट मीटर को लेकर हुई थी कार्रवाई, काली सूची में डाली गई कम्पनियों को यूपी में टेंडर, उपभोक्ता परिषद ने कानूनी लड़ाई लड़ने का किया ऐलान, उपभोक्ता परिषद ने मामले में अपील की, पॉवर कारपोरेसन,निगमों के प्रबंध निदेशकों से अपील, दागी कम्पनियों से स्मार्ट मीटर न लगवाने की अपील की
➡लखनऊ – प्रदेश के कारीगरों को राज्यस्तर पर मिलेगा मौका, अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका देगी सरकार, MSME विभाग की तरफ प्रदर्शनी में मिलेगा मौका, कानपुर में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में मिलेगा मौका, 10 से 12 लगने वाली राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में मिलेगा मौका, 18 प्रमुख ट्रेंड्स के कारीगरों को किया जाएगा शामिल
➡बस्ती – लालगंज पुलिस चोरी की घटनाओं को छिपाने में माहिर, कई घटनाएं हुई, लेकिन एक भी घटना में केस दर्ज नहीं किया, कंपोजिट विद्यालय पर तीन बार लगातर की गई चोरी, एक ही सप्ताह के अंदर तीन बार लगातर की गई चोरी, अध्यापक ने 3 बार दी सूचना, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई, तहरीर बदलकर एक चोरी की घटना में दर्ज किया केस, लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा चौकी क्षेत्र का मामला
➡गोरखपुर – जनता दर्शन में आए लोगों को सीएम ने दिया आश्वासन, बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार-मुख्यमंत्री, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांगने आए थे, मदद मांगने आए लोगों को सीएम ने किया आश्वस्त, सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में 300 लोगों की सुनी समस्याएं, मुख्यमंत्री ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश
➡जौनपुर – समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जौनपुर पहुंचा, मृतक मंगेश यादव के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव मंगेश के घर पहुंचे, नेता प्रतिपक्ष के साथ जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य भी मौजूद, साथ में पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव भी में, सुल्तानपुर पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ था मंगेश यादव, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं लाल बिहारी यादव
➡रायबरेली- विकास प्राधिकरण का आदेश हुआ हाव हवाई, भवनों को सील करने के दिए गए थे आदेश, नोटिस का जवाब किसी ने नहीं माना, दिल्ली के बेसमेंट को लेकर हरकत में आया था प्राधिकरण, 20 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं आया कोई जवाब, आरडीए की नाक की नीचे संचालित हो रहीं बेसमेंट में दुकानें,, खानापूर्ति करने में माहिर है रायबरेली विकास प्राधिकरण, ज्यादातर संचालित की जा रहीं हैं बेसमेंट में दुकानें
➡रायबरेली – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, रिश्वतखोर सिपाही जितेंद्र सिंह को एसपी ने किया सस्पेंड, रिश्वतखोर सिपाही का घूस मांगते ऑडियो हुआ था वायरल, ऑडियो में काम के एवज में सिपाही ने मांगे थे 5 हजार रुपए, इंस्पेक्टर से बात करवाने की भी सिपाही जितेंद्र ने कही थी बात, पूर्व प्रधान रामकुमार से घूसखोर सिपाही ने मांगी थी रिश्वत, मारपीट के मामले में सिपाही ने मांगी थी रिश्वत, सलोन कोतवाली में तैनात था रिश्वतखोर सिपाही जितेंद्र
➡बुलन्दशहर – पूर्व प्रधान हत्याकांड में शामिल शूटर्स की पुलिस से मुठभेड़, घायल अवस्था में साजिद और सुरेंद्र नाम के शूटर गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से घायल हुए शूटर साजिद और सुरेंद्र, शूटर साजिद और सुरेंद्र को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पूर्व प्रधान रामवीर की गोली मारकर हत्या की गई थी, अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर, अस्थाई शिक्षकों को नियमितीकरण का मामला, माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सही जानकारी नहीं दी गई, राज्य सरकार को सही जानकारी न देने पर HC की तल्ख टिप्पणी, सरकार को जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं अफसर-HC, 7 अगस्त 1993 से दिसंबर 2000 तक होना चाहिये-HC, नियुक्त अध्यापकों का नियमितीकरण होना चाहिए था-HC, मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी
➡प्रयागराज – नकली नोट छापने वाले मदरसे से जुड़ी बड़ी खबर, जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम के 3 बैंक खाते सीज, खाता सीज कर फंडिंग की जानकारी निकालने में जुटी पुलिस,l बैंक अफसरों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन का विवरण मांगा गया, पूछताछ में मदरसे के क्लर्क मोहम्मद अतीक ने जानकारी दी थी, मोहम्मद अतीक ने बताया था मदरसे के कुल 3 बैंक अकाउंट है, तीनों बैंक अकाउंट में मिलाकर करीब 40 लाख रुपए जमा हैं-क्लर्क, मदरसे में करीब 105 बच्चे विभिन्न राज्यों के तालीम ले रहे थे, मदरसे में पुलिस ने छापेमारी कर नकली नोट की फैक्ट्री पकड़ी थी
➡बुलंदशहर- 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात , दीवार कूदकर बुजुर्ग महिला के घर में घुसा दरिंदा, बुजुर्ग महिला का मुंह चादर से बांधकर दुष्कर्म किया, बुजुर्ग महिला घर में रहती है अकेली,बेटे बाहर थे, बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, जहांगीरपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता का कराया मेडिकल, बुलंदशहर के जहांगीरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡लखीमपुर- हॉस्टल कमरे में छात्रा का शव मिलने का मामला, 11 वीं की छात्रा निधि यादव का मिला था शव, छात्रा के शव का पैनल पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया, पिता ने स्कूल प्रबंधन पर केस दर्ज कराया, विद्यालय के प्रबंधन और कर्मचारियों पर केस दर्ज, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के हॉस्टल का मामला , छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज, मोहम्मदी साहबगंज के राजकीय विद्यालय का मामला.
➡आगरा – एडीए ने 7 ठेकेदार फर्मों पर लगाया 47 लाख रुपये जुर्माना, निर्माण कार्यों के घटिया होने, धीमी प्रगति पर की कार्रवाई, कमिश्नर के निरीक्षण में खुली सौंदर्यीकरण की पूरी कलाई, सुधार न होने पर फर्मों को काली सूची में डालने के निर्देश, एडीए अधिशासी अभियंता के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि के आदेश, रिंग रोड पर हो रहा आगरा एंट्री गेट, टोला प्लाजा का निर्माण, शहीद स्मारक और सुभाष पार्क का हो रहा कायाकल्प, ताजनगरी फेज-2 में भी मॉडल रोड का हो रहा निर्माण
➡लखीमपुर – शारदा नदी में बच्चे का हाथ,पैर बंधा शव बरामद, अपहरण कर बच्चे की हत्या की गई, सीतापुर के सकरन का रहने वाला था बच्चा, फिरौती न देने पर बच्चे को अपहरणकर्ताओं ने नदी में फेंका, 15 लाख की फिरौती न देने पर अपहरणकर्ताओं ने नदी में फेका, शारदानगर पुलिस ने मशक्कत के बाद शव को बरामद किया
➡नोएडा – संदिग्ध हालत में स्कूल से 2 नाबालिग बच्चे लापता, स्कूल गए दो छात्र वापस अपने घर नहीं पहुंचे, अपनी मर्ज़ी से स्कूल से बाहर गए दोनों छात्र-पुलिस, CCTV में पीछे के गेट से बाहर जाने का पुलिस ने किया दावा, पुलिस ने तीन टीमें लगाकर बच्चों की तलाश की शुरू, सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल का मामला
➡आगरा – डिवाइडर पर लगे पुराने पेड़ काटने पर हंगामा, सौंदर्यीकरण के नाम पर हरे पेड़ काटने का आरोप, निगम अधिकारी, ठेकेदारों पर जबरन पेड़ काटने का आरोप, दो दिनों में 50 से ज्यादा पेड़ों पर चलाया गया आरा, पार्षदों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से की शिकायत, वार्ड नंबर 31, अर्जुन नगर क्षेत्र का मामला
➡आगरा – नाले में बहे युवक का 2 दिन बाद भी नहीं लगा पता, परिजन का पुलिस पर लापरवाही का आरोप, मशीन मंगाकर नाले की सिल्ट निकालने में जुटा नगर निगम, 2 दिन पहले तेज बहाव में बह गया था युवक , पत्नी से विवाद के बाद पति नाले में था कूदा-पुलिस, आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र का मामला.
➡हरियाणा – बीजेपी में टिकट कटने से नाराज हैं कर्णदेव कंबोज, हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं कंबोज, कर्णदेव कंबोज को मनाने के लिए पहुंचे सीएम सैनी, मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके घर मनाने पहुंचे, सीएम सैनी ने उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया, कर्णदेव कंबोज ने उनसे हाथ नहीं मिलाया, हाथ मिलाने से इनकार किया और साइड में बैठ गए
➡दिल्ली – रेसलर विनेश फोगाट,बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल होंगे, आज दोनों आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होंगे
➡दिल्ली – सीताराम येचुरी की हालत अभी भी क्रिटिकल है, कल से एम्स में वेंटिलेटर पर हैं सीताराम येचुरी, दिल्ली एम्स में सीताराम येचुरी का इलाज जारी, दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट