सीसामऊ उप चुनाव में इरफान के परिवार पर टिकी ओवैसी पार्टी की इंट्री
॰ एमआईएम भी सीसामऊ सीट पर कर सकती है अपने प्रत्याशी का ऐलान
॰ इरफान का परिवार मैदान में उतरा तो एमआईएम उन्हें ही समर्थन देगा
कार्यालय संवाददाता, कानपुर
अमृत विचार। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा उप चुनाव पर अब सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी की निगाहें भी टिक गई हैं लेकिन ओवैसी की पार्टी की निगाहें इरफान सोलंकी के परिवार पर टिकी हैं क्योंकि इरफान सोलंकी का परिवार चुनाव मैदान में उतरा तो ओवैसी की पार्टी सोलंकी परिवार को भी समर्थन दे देगी और यदि इंडिया गठबंधन ने इरफान के अलावा किसी अन्य को टिकट दिया तो ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन अपना प्रत्याशी उतार सकती है।
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सभी पार्टियां अपना दांव चलना चाहती हैं, भाजपा बीते कई माह ेस इस सीट पर रिसर्च कर रही है, बसपा अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, इंडिया गठबंधन के सहयोगी जैसे सपा, कांग्रेस व अन्य सहयोगी इसलिये चुप बैठे हैं कि सीसामऊ सीट पर हमेशा से सोलंकी परिवार का कब्जा रहा है और इरफान के जेल में होने के बाद उनके परिवार के किसी सदस्य को ही टिकट मिलेगा क्योंकि इरफान के जेल में होने का पूरा लाभ सपा उठा सकती है लेकिन अगर इंडिया गठबंधन ने इरफान को टिकट नहीं दिया तो आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन ( एमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
इस संबंध में एमआईएम के वरिष्ठ नेता एडवोकेट मोहम्मद नासिर का कहना है कि उन्होंने लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के समक्ष ये प्रस्ताव रखा है, उनका कहना है कि एमआईएम के लिये ये सुनहरा मौका होगा और सीसामऊ सीट एमआईएम के खाते में जा सकती है, पार्टी इस सीट पर पूरी नजर बनाये हुए है।