*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*01- सितंबर – रविवार*
*हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को वोटिंग, J&K के साथ नतीजे 8 को; मोदी बोले- कोर्ट का फैसला जितना जल्दी, भरोसा उतना ज्यादा*
*1* पीएम बोले- महिला सुरक्षा के लिए कठोर कानून मौजूद, जिला अदालतों की कॉन्फ्रेंस में कहा- फैसले जितनी जल्दी आएंगे, भरोसा उतना ज्यादा बढ़ेगा
*2* मोदी बोले- 10 साल में ग्लोबल इकोनॉमी 35% बढ़ी, भारतीय अर्थव्यवस्था में 90% इजाफा हुआ, देशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प
*3* पीएम मोदी ने निवेशकों से स्थिर नीति व्यवस्था का वादा किया, कहा- आज का भारत ‘अवसरों की जमीन’ है
*4* ‘कई देशों में सरकारें बदलीं, भारत में लोगों ने निरंतरता को चुना’, वर्ल्ड लीडर्स फोरम में बोले पीएम मोदी
*5* CJI: ‘अंग्रेजों के युग की मानसिकता को दफना दें’, सीजेआइ ने कहा- जिला अदालतें न्यायपालिका की रीढ़
*6* जिला न्यायपालिका राष्ट्रीय सम्मेलन: राष्ट्रपति आज करेंगी संबोधित, SC के ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण भी होगा
*7* ‘आवाज उठाओ, सवाल करो, अपना हक मांगो…’, राहुल गांधी की युवाओं से खास अपील, भारत आज सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है, लेकिन अफसोस की बात है की इस शक्ति को सही इस्तेमाल की सुविधाओं की जगह उन्हें कठिनाइयां और मजबूरियां मिल रही है, ये सामाजिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत ही गहरी समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है
*8* UPS-OPS: अब होगी पुरानी पेंशन पर निर्णायक लड़ाई, विपक्ष को साथ लेकर सरकार को घेरने की रणनीति में जुटे कर्मचारी<<+D®2>>
*9* हरियाणा में 1 नहीं, 5 अक्टूबर को होगा विधानसभा चुनाव; जम्मू-कश्मीर के साथ 8 तारीख को आएंगे नतीजे
*10* चुनाव आयोग को लेकर क्या कहें, यह भाजपा की घबराहट; हरियाणा में मतदान की तारीख बदलने पर कांग्रेस का तंज
*11* जम्मू कश्मीर -जो 370 हटाने के खिलाफ था, उसे ही टिकट दे दिया; गुस्साए भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी, टिकट बंटवारे पर मची भगदड़
*12* जम्मू संभाग के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को पुराने नेतृत्व का विरोध झेलना पड़ रहा है। आगामी दिनों में कई क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ विरोध बढ़ने की आशंका है। इससे कई संभावित क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता बंट गए हैं
*13* देश भर में ट्रेन रोको आंदोलन करेंगे किसान, हरियाणा से सटे शंभू और खनौरी बार्डर 200 दिन से बंद; पुलिस सतर्क
*14* किसानों के इस धरने के कारण लोगों को हो रही परेशानी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाने के बावजूद अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों ने शंभू और खनौरी में घोषणा की कि वे हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे।
*15* ‘ध्यान भटकाने के लिए सीबीआई पर सवाल उठा रही टीएमसी;, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर साधा निशाना
*16* कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपए तक बढ़े, दिल्ली में कीमत ₹1691 हुई, घेरुलु सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं<<+D®2>>
*17* देश में सितंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल, हिमाचल-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में सामान्य से अधिक होगी बारिश
*18* SEBI ने F&O सेगमेंट में शेयरों की एंट्री-एग्जिट नियम बदले, जेके सीमेंट समेत 23 स्टॉक्स हो सकते हैं बाहर, जोमैटो-अडाणी ग्रीन की सेगमेंट में होगी एंट्री।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट