*शाम बड़ी खबरें*
*1* महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर फैसलों में आए तेजी; CJI की मौजूदगी में पीएम मोदी की सुप्रीम कोर्ट के जजों से अपील
*2* भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष, ये केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है। ये यात्रा है, भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की। ये यात्रा है, एक लोकतंत्र के रूप में भारत के और परिपक्व होने की
*3* सुप्रीम कोर्ट के ये 75 वर्ष, मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत के गौरव को और बढ़ाते हैं। आजादी के अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक ही सपना है- विकसित भारत, नया भारत। नया भारत, यानी – सोच और संकल्प से एक आधुनिक भारत। हमारी न्यायपालिका इस विजन का एक मजबूत स्तम्भ है- पीएम मोदी
*4* कानून और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय अपने स्थापना के 75 वर्ष मना रहा है और देश संविधान लागू होने के 75 वर्ष मना रहा है। ये बहुत ही सुखद संयोग है
*5* पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, ये उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी, देश में अब 102 वंदे भारत ट्रेनें हुईं
*6* केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- राहुल, अखिलेश और तेजस्वी की सरकार बनी तो भारत को पाकिस्तान-बांग्लादेश बना देंगे,तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव ओर राहुल गांधी मुस्लिम वोट बैंक के ठेकेदार हैं। इनकी सरकार आई तो बिहार और उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को छुट्टी का दिन घोषित कर देंगे
*7* आईएएस अफसर धर्मेंद्र बने दिल्ली के नए मुख्य सचिव, नरेश कुमार की लेंगे जगह
*8* केरल में आरएसएस की तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू, राष्ट्र हित के विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
*9* आपकी बेटी आपके साथ है, शंभू बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंच गईं विनेश फोगाट, पहलवान विनेश फोगाट सम्मानित, कहा-मैं अपने परिवार के बीच आई हूं, इनकी सुनिए
*10* ‘मेरे देश का नुकसान हो रहा, किसान परेशान हैं, उनकी समस्याओं का हल होना चाहिए…’, शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में बोली विनेश फोगाट
*11* महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता बोले- NCP को NDA छोड़ देना चाहिए, अजित पवार का जवाब- हम PM और शाह से बात करते हैं, बाकी से लेना-देना नहीं
*12* पतंजलि के मंजन में नॉनवेज मटेरियल होने का दावा, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई, कोर्ट ने रामदेव से जवाब मांगा
*13* इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी, सोना 543 रुपए बढ़कर 71,958 रुपए पर पहुंचा, चांदी 85,019 रुपए प्रति किलो बिक रही
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट