शहर में मूसलाधार बारिश से कल होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पड़ा खलल
#कानपुर बुधवार को शहर में दुपहर 12 बजे के बाद से ही मूसलाधार बारिश शरू हो गई है। सुबह निकली धूप से जहाँ लोग उमस से परेशान थे वहीं अब हो रही बारिश से लोगों को राहत मिल गई है। बीते करीब आधे घंटे से शहर में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। शहर में करीब 12 से अधिक इलाकों में जल भराव शरू हो गया है। बारिश को देखते हुए जूही खलवा पुल का रास्ता बंद कर दिया गया है।
जीआईसी ग्राउंड में कल होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बारिश से खलल पड़ गया है। पूरे पार्क में पानी भरा हुआ है। तैयारियों को पूरी तरह रोक दिया गया है। वहीं नगर निगम और जलकल विभाग ने यहां युद्धस्तर पर तैयारियां शरू कर दी हैं। हालांकि बारिश शरू होते ही जेके मंदिर रोड, विजय नगर रोड, गोविंद नगर बाज़ार, ग्वालटोली, जूही खलवा पुल, सर्वोदय नगर मॉडल रोड, बनपुरवा, मेहरबान सिंह पुरवा, मायापुरम, बर्रा-8 कच्ची बस्ती, पनकी समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है।
ब्यूरो कानपुर न्यूज
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट