Kanpur: पांच होटलों में ठहरेंगे भारत-बंग्लादेश के खिलाड़ी, 250 कमरें बुक…27 से शुरू होगा टेस्ट मैच
27 सितंबर से शुरू होने वाले भारत-बंग्लोदश टेस्ट मैच में खेलने आ रहे खिलाड़ी लैंडमार्क समेत अन्य होटलों में ठहरेंगे। दोनों टीमें चेन्नई में पहले टेस्ट की समाप्ति के अगले दिन कानपुर आएंगी। पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा।
कानपुर में भारत और बंगलादेश के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें पांच सितारा होटल लैंडमार्क समेत पांच होटलों में ठहरेंगी। मेजबान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने कुल पांच होटल में 250 कमरे बुक कराए हैं। यहां बीसीसीआई के अधिकारी व मैच का प्रसारण करने वाली ब्रॉड कास्टिंग टीम भी रुकेगी।
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि लैंडमार्क के अलावा होटल प्रेसटीन, रिजेंटा, विजय विला आदि में कमरे बुक कराए गए हैं। होटल प्रेसटीन, रिजेंटा समेत तीन होटलों में प्रोडक्शन की टीम व सपोर्टिंग स्टाफ ठहराया जाएगा। होटल विजय विला में बीसीसीआई के अधिकारी और अंपायर, स्कोरर ठहरेंगे।
विशेष विमान से 24 को शहर आएंगी टीमें
दोनों टीमें चेन्नई में पहले टेस्ट की समाप्ति के अगले दिन कानपुर आएंगी। पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके 24 सितंबर को दोनों टीमें विशेष विमान से सीधा कानपुर आएंगी। चूंकि चेन्नई से कानपुर की सीधी फ्लाइट नहीं है, इसलिए बीसीसीआई विशेष विमान से टीमों को भेजने पर विचार कर रही है। यूपीसीए अधिकारियों का कहना है कि विशेष विमान से लाने में समय की बचत होगी। यदि व्यवस्था नहीं बनती तो टीमों को लखनऊ एयरपोर्ट से बस द्वारा शहर लाया जाएगा।
ग्रीनपार्क में 25 व 26 को करेंगी अभ्यास
दोनों टीमें दो दिन तक ग्रीनपार्क में अभ्यास करेंगी। टीमों का अभ्यास सत्र 25 व 26 सितंबर को होगा। 25 सितंबर को दोनों सत्रों में टीमें अभ्यास करेंगी। मैच की पूर्व संध्या पर सुबह सत्र में ही टीमों के अभ्यास की व्यवस्था कराई जाएगी।
अनुज सिंह की रिपोर्ट