राज्य सभा में मिला BJP को बहुमत, 12 में से 11 सीट जीतकर बहुमत का आंकड़ा किया पार..अब उच्च सदन में नया बिल पास कराने में नहीं आएगी कोई अड़चन? 245 में से 112 सांसद NDA के
NDA ने 11 सीट जीतकर राज्यसभा में बहुमत पा लिया है। BJP 9,अजित पंवार गुट 1 व लोक मोर्चा को 1 सीट पर जीत मिली। तेलंगाना में कांग्रेस 1 सीट पर जीती है। राज्यसभा में कुल 245 सीट है। अब NDA को बहुमत मिलने के बाद NDA की राह आसान हो गई है।
#RajyaSabha
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट