UPI रिटेल डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव लाया है, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है. यूपीआई की सफलता के बाद बैंकिंग सर्विसेज के डिजिटलाइजेशन की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए आरबीआई डिजिटल क्रेडिट के जरिए बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है, जिसे ULI नाम दिया गया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में बताया कि आरबीआई ULI के टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का पायलट प्रोजेक्ट चला रहा है. इससे बेहद कम समय लोगों को लोन दिया जा सकेगा।
#ULI #UnifiedLendingInterface #UPI #DigitalLoan #RBI #BankLoans #ShaktikantDas #ABPNews #HindiNews #India
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट