रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु ने बयान जारी किया, यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर बयान जारी किया है,यदि सरकार NPS से UPS का विकल्प दे सकती है- विजय बंधु ,तो फिर OPS का विकल्प देने में सरकार को क्या दिक्कत है? ,UPS में बेसिक का 50% दे सकते हैं- विजय बंधु, तो OPS में भी 50% ही तो देना होता है- विजय बंधु,नाम बदलने से काम नहीं बदलता- विजय बंधु ,यह जितनी भी योजनाएं लाई जा रही सभी स्कीम है- विजय बंधु ,तभी तो रोज बदलना पड़ रहा है- विजय बंधु ,अभी तक NPS की तारीफ की जा रही थी अब UPS की- विजय बंधु,सच यह कि OPS ही सामाजिक सुरक्षा का कवच है- विजय बंधु ,OPS ही बुढ़ापे की लाठी है- विजय बंधु , देश का लाखों कर्मचारी OPS की ही मांग कर रहा है- विजय बंधु
➡लखनऊ – यूपी में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का मामला ,यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने आंकड़े किये जारी , दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, दूसरे दिन यूपी में 6,57,443 अभियार्थी हुए शामिल, 9,63,676 अभ्यार्थियों क़ो होना था परीक्षा में शामिल, 3,06,233 लोगों ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा छोड़ी, आज की परीक्षा में 72 संदिग्ध अभ्यार्थी पाए गए, पहली पाली में 3,21,322 परीक्षार्थी हुए शामिल, दूसरी पाली में 3,36,121 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट , सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस को मंजूरी दे दी है-केशव,केंद्रीय कैबिनेट ने यूपीएस को मंजूरी दे दी है-केशव मौर्य ,इस योजना से केंद सुनिश्चित पेंशन प्रदान करेगी-केशव ,पारिवारिक पेंशन,सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन प्रदान करेगी-केशव,इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार-केशव मौर्य , देश के कर्मचारियों को बधाई देता हूं-केशव प्रसाद मौर्य
➡लखनऊ- पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में आज 15 लोग गिरफ्तार हुए, फर्जी मार्कशीट लगाकर परीक्षा देते कुल 15 लोग गिरफ्तार , आगरा,लखनऊ समेत अलग-अलग जिलों से हुई गिरफ्तारी
➡मऊ- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई पकड़ा गया ,अभ्यर्थी कुलदीप के स्थान पर सुमन दे रहा था परीक्षा ,अभ्यर्थी कुलदीप को भी परीक्षा केन्द्र के बाहर से पकड़ा ,पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पकड़ा गया मुन्ना भाई , दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई,प्रधानाचार्य की तहरीर के बाद दोनों पुलिस हिरासत में ,कोतवाली में दोनों से पुलिस कर रही है पूछताछ ,अभ्यर्थी गोरखपुर जनपद का रहने वाला है ,मुन्ना भाई बिहार राज्य का रहने वाला है , नगर कोतवाली के तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज का मामला
➡कन्नौज- बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,कानपुर से आयी एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार ,अनौगी फीडर के जेई ने दो किसानों से मांगी थी रिश्वत ,घरेलू कनेक्शन के नाम पर मांगी थी 5-5 हजार रिश्वत ,, जेई के समर्थन में एसडीओ बोले घर-घर हो रही बकाया वसूली,जेई को झूठा फंसाने का आरोप, हड़ताल पर जाने की चेतावनी , पचपुखरा गांव के अशोक, जगदेव की शिकायत पर कार्रवाई
➡कुशीनगर- दो अंतर्राज्यीय पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक डीसीएम ट्रक से 10 गोवंशीय बरामद,हरियाणा राज्य के कई क्षेत्रों से गोवंशीय खरीदा ,पशु तस्कर ओम प्रकाश कैथल हरियाणा का रहने वाला , पशु तस्कर प्रदीप कुमार मुजफ्फरनगर का रहने वाला,बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास चेकिंग दौरान पुलिस ने पकड़ा
➡बिजनौर- मंदिर के पुजारी की कुटिया में मिली लाश, पुजारी ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या,मृतक पुजारी काकेनाथ के पास मिला सुसाइड नोट ,सुसाइड नोट में गांव के तीन लोगों के नाम ,छवि धूमिल के भय की आशंका से दी जान ,बिजनौर के बढ़ापुर के कुराली क्षेत्र का मामला
➡गाजियाबाद – घर में शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग , आग लगने से तीन मासूम बच्चे झुलसे ,तीनों गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती ,तीनों मासूम बच्चों की हालत नाजुक ,पुलिस और बिजली विभाग जांच पड़ताल में जुटा , मसूरी थाना एरिया के नाहल का मामला
➡मैनपुरी- अज्ञात कारण के चलते नहर में कूदा युवक, युवक थाना औंछा के नगला भमी का रहने वाला, युवक थाना घिरोर के जौहरीनगर पुल में कूदा, युवक की पुलिस और गोताखोर कर रहे तलाश, थाना घिरोर के जौहरीनगर पुल की घटना
➡कौशाम्बी- डंपर ने परीक्षार्थी को सामने से मारी टक्कर, बांदा से परीक्षा देकर वापस लौट रहे परीक्षार्थी की मौत, परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थी की मौत, दोस्त घायल, सिराथू कस्बा का रहने वाला था मृतक परीक्षार्थी, फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
➡देवरिया- पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, परीक्षार्थी राकेश यादव के नाम पर दे रहा था परीक्षा, बिहार राज्य का रहने वाला विनय तिवारी, थंब इंप्रेशन में गड़बड़ी के दौरान पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी, बीआरडी इंटर कॉलेज में दे रहा था परीक्षा
➡मैनपुरी – 15 वर्षीय किशोरी ने फंदे पर लटक कर की आत्महत्या,किशोरी के माता पिता रिश्तेदारी में गये हुए थे ,किशोरी ने छोटी बहन को खेलने के लिए भेज दिया था ,ग्रामीणों ने फंदे पर किशोरी को लटका देख पुलिस को दी सूचना ,बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम टपरा की घटना
➡जालौन – अज्ञात कारणों के चलते महिला ने की आत्महत्या,घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर महिला ने लगाई फांसी ,पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजा , माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिहारी गांव का मामला
➡कानपुर देहात- व्यक्ति का फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की, परिजनों में मचा कोहराम, ग्रामीणों की लगी भीड़, थाना राजपुर क्षेत्र के सिलहरा गांव की घटना
➡फतेहपुर- ट्रैक्टर से स्टंट करने का वीडियो आया सामने, दो ट्रैक्टरों में तार बांध दोनों पहियों के ऊपर खड़े होकर स्टंट,स्टंट करने का विडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल , थरियांव के रतिपुर मोड़ का बताया जा रहा वीडियो
➡मुजफ्फरनगर- 22 वर्षीय युवक का खेत में पड़ा मिला शव, युवक का गोली लगा लहूलुहान शव मिला, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फुगाना क्षेत्र के खरड़ गांव के जंगल की घटना
➡फर्रुखाबाद- बोरी में बंद मिली अज्ञात युवती की लाश, पुलिस ने बोरी को खोलकर युवती का निकाला शव , युवती की पुलिस शिनाख्त में जुटी,फॉरेंसिक टीम पहुंची, करीब दो दिन पुराना शव होने की जताई जा रही आशंका, थाना कपिल क्षेत्र के त्योर खास का मामला
➡बलरामपुर- थाना समाधान दिवस पर डीएम, एसपी ने सुनी समस्याएं, राजस्व, पुलिस की टीम को जांच कर, निस्तारण के निर्देश, शिकायतों के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग नहीं बर्दाश्त -डीएम, मुख्य मार्ग से थाना रेहरा तक चकमार्ग चौड़ीकरण के दिए निर्देश
➡जालौन-,सड़क पर पलटा सवारियों से भरा ई रिक्शा, ई रिक्शा में बैठी 3 महिलाओं सहित 5 लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती, मध्यप्रदेश के गोरना से बिरगुआ बुजुर्ग जा रहे थे सभी, कोंच कोतवाली क्षेत्र के नदीगांव रोड का हादसा
➡कन्नौज – करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, लिंटर की सरिया सही करते समय हुआ हादसा,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन , तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के परसपुर सरैया गांव की घटना
➡दिल्ली- केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए , केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ,कैबिनेट में विज्ञानधारा योजना को मंजूरी दी गई ,कर्मचारियों के लिए नए पेंशन योजना ,यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी गई , सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस, बेसिक का 50 फीसदी पेंशन मिलेगा ,25 साल काम करने पर पूरी पेंशन होगी ,फैमिली पेंशन 60 फीसदी दी जाएगी ,10 साल काम करने वालों को 10 हजार पेंशन 1 अप्रैल 2025 से नई पेंशन योजना लागू , पूरे विचार-विमर्श के बाद यूपीएस लाई गई
➡कोटद्वार- कॉर्बेट के पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण का मामला, मामले में सीबीआई की जांच पहुंची अगले चरण में, शासन को सीबीआई ने पहला पत्र लिखकर सचिवालय में दी दस्तक, हरक सिंह रावत से भी सीबीआई कर चुकी है पूछताछ, हरक सिंह रावत ने तत्कालीन सीएम,ब्यूरोक्रेट्स को लेकर किए खुलासे, हरक सिंह रावत ने कुछ गोपनीय दस्तावेज सीबीआई को सौंपे, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की संलिप्तता का किया खुलासा
➡चमोली- चमोली के गोपेश्वर ज़िला अस्पताल में हुआ हंगामा, ऑपरेशन के दौरान सर्जन ने मरीज के परिजनों से कहा, अब ऑपरेशन करना अकेले मेरे बस में नहीं हैं-सर्जन, मरीज को हायर सेंटर के लिए रेफ़र करना होगा-सर्जन, मरीज़ के परिजनों ने सर्जन की लापरवाही पर किया हंगामा, ज़िला अस्पताल में ग्रामीणों,स्थानीय लोगों ने हंगामा काटा, हंगामा देख अस्पताल प्रबंधन ने एयर एंबुलेंस के लिए कहा, एम्स ऋषिकेश ले जाकर बेहतर उपचार का आश्वासन दिया, सर्जन भी हेलीकॉप्टर से मरीज के साथ एम्स पहुंचे, एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट