कटाव का मुआयना करने गए मुख्य अभियंता डूबने से बाल-बाल बचे*
_*बिहार के नवगछिया में आज जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता गंगा नदी में डूबने से बाल-बाल बचे। कटाव की सूचना पर वह इस्माइलपुर से बिन्दटोली तटबंध का मुआयना करने पहुंचे थे। कटाव को देखने के लिए NDRF की टीम के साथ वह बोट पर जा रहे थे। इसी दौरान उनके फोन पर कॉल आया, उन्होंने जैसे ही फोन पॉकेट से निकाला वह झटके से नदी में गिर गए। SDRF की टीम ने उन्हें सही सलामत बचा लिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।*
ब्यूरो रिपोर्ट